Haryana: जहरीली शराब का मामला: मास्टर माइंड की फैक्टरी को जेसीबी चलाकर गिराया;अंबाला पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
Nov 18, 2023, 14:21 IST
Haryana: अंबाला पुलिस ने सुपरमार्केट में शराब बनाने वाली कंपनी को गिराकर बड़ी कार्रवाई की है। धनौरा बिंजलपुर गांव में मास्टरमाइंड ने इस पोर्टल को भी चुना है क्योंकि यहां पर कुछ भी खेत में अवैध के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं देता है। Also Read:बदल जाएगा OnePlus 11 5G का लुक, नए अपडेट के साथ ऐसे दिखेगें ये नए फीचर्स अंबाला के मुलाना के गांव धनौरा बिंजलपुर में जहरीली शराब बनाने वाले अवैध फैक्टरी पर शनिवार को सुबह पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। मास्टर माइंड अंकित उर्फ मोगली द्वारा खरीदी गई फैक्टरी को भारी पुलिस बल की निगरानी में गिराया गया। इस दौरान बुल्डोजर के माध्यम से फैक्टरी के ढांचे को गिराया गया। वहीं, प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज भी पहले कह चुके हैं कि हरियाणा में नशा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। Also Read:Chanakya Niti: आपके अंदर हैं कुत्ते वाले ये चार गुण तो महिलाएं हमेशा रहेंगी आपसे संतुष्ट—-
इस फैक्टरी को एक आरोपी से शराब बनाने वाले मास्टर माइंड ने खरीदा था। इसके बाद 6 नवंबर को यहां पर अवैध शराब बनाई गई थी और 8 नवंबर से पहले पहली खेप की सप्लाई की गई थी। पुलिस को इसी फैक्टरी में शराब बनाने का केमिकल, आरओ मशीन, इथेनॉल के ड्रम व शराब की खाली बोतलें मिली थीं। कार्रवाई के दौरान डीएसपी अनिल कुमार व मुलाना थाना एसएचओ व अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।
गांव के लिंक रोड पर खेतों के बीच में बनी है फैक्टरी धनौरा बिंजलपुर गांव के लिंक रोड पर यह फैक्टरी बनी हुई है। पहले इसमें केमिकल बनाने का काम किया जाता था। मगर लंबे समय से फैक्टरी बंद चल रही थी। मास्टरमाइंड ने इस फैक्टरी को इसलिए भी चुना क्योंकि यहां पर कुछ खेत मालिकों के अलावा कोई आता जाता नहीं है। वहीं, फैक्टरी के चारों तरफ गन्ने के खेत खड़े हैं जिसमें से आसानी से भागा जा सकता था। यही कारण रहा था कि जब यमुनानगर में लोगों की मौत होने लगी तो आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ सामान गन्ने के खेत में भी छिपाने का प्रयास किया था। पुलिस आरोपियों की संपत्ति का भी करा रही मूल्यांकन पुलिस आरोपियों की प्रॉपर्टी का भी मूल्यांकन करवा रही है। बता दें कि मुख्य आरोपियों की प्रॉपर्टी भी अटैच करने की कार्रवाई को भी शुरू कर दिया गया है। इससे पहले मास्टरमाइंड अंकित उर्फ मोगली के नशे की तस्करी की थी। इसको लेकर पुलिस उसकी संपत्ति का आंकलन कर रही थी मगर उसने अपनी संपत्ति रिश्तेदारों व अन्य लोगों के नाम करा रखी है। पुलिस अब इस एंगल को भी खंगाल रही है।