Haryana: सिरसा के मेहनाखेड़ा में दिनदहाड़े चोरी, घर से 50 हजार की नकदी और जेवरात चोरी

अमनदीप ने बताया कि घर में सिर्फ उनके पिता कृष्ण लाल व मेरी पत्नी इंदु चौधरी थी, जो कि मेरे पिता कृष्ण लाल इलैक्शन वालो के साथ गांव में वोट मांगने के लिए चले गए और घर में मेरी पत्नी अकेली थी जो कि दोपहर में घर के ऊपर दूसरी मंजिल में जाकर सो गई थी।
 
Haryana: सिरसा के मेहनाखेड़ा में दिनदहाड़े चोरी, घर से 50 हजार की नकदी और जेवरात चोरी

Sirsa: सिरसा में दिनदहाड़े चोरी, घर से 50 हजार की नकदी और जेवरात चोरी


हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव मेहनाखेड़ा में दिन के समय ही चोरों ने एक घर में सेंध लगाते हुए नगदी व जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित व्यक्ति अमनदीप पुत्र कृष्ण लाल निवासी मेहनाखेड़ा ने बताया कि उनके परिवार वाले गांव शेरेवाला अबोहर (पंजाब) में गए हुए थे।


घर में सो रही थी पत्नी


अमनदीप ने बताया कि घर में सिर्फ उनके पिता कृष्ण लाल व मेरी पत्नी इंदु चौधरी थी, जो कि मेरे पिता कृष्ण लाल इलैक्शन वालो के साथ गांव में वोट मांगने के लिए चले गए और घर में मेरी पत्नी अकेली थी जो कि दोपहर में घर के ऊपर दूसरी मंजिल में जाकर सो गई थी।


चोरी की घटना


दोपहर को कुछ अज्ञात चोर कमरे की खिड़की खोल कर कमरे के अन्दर घुस गए। कार व घर की अन्य चाबियां भी साथ ले गए वहीं कमरे में अलमारी खोल कर करीब 50 हजार की नकदी व 4-5 तोले सोने के जेवरात व कुछ ज़रुरी कागजात जिनमे मेरी, मेरी माता सावित्री देवी व पिता कृष्ण लाल की चैक बुक आदि कागजात थे, इन सब के साथ कार की चाबी और घर की अन्य चाबियां चुराकर ले गए।

हरियाणा-राजस्थान सहित देश-विदेश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 👇👇 ज्वाइन करें


पुलिस की कार्रवाई


पीड़ित व्यक्ति ने चोरी का सुराग लगाए जाने की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 331(3)/305 बीएनएस 2023 तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने चोरी का सुराग लगाने के लिए जांच शुरू की है।

Tags

Around the web