हरियाणा को बड़ी सौगत: जल्दी मिल सकता है नया जिला, विधानसभा चुनाव से पहले सरकार 4 और जिला बनाने का लेगी फैसला

 अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा को नया 23वां जिला मिल सकता है। प्रदेश की भाजपा सरकार हिसार के हांसी को नया जिला बनाने की तैयारी कर रही है। हांसी फिलहाल पुलिस जिला है।
 
हरियाणा को बड़ी सौगत:  जल्दी मिल सकता है नया जिला, विधानसभा चुनाव से पहले सरकार 4 और जिला बनाने का लेगी फैसला
अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा को नया 23वां जिला मिल सकता है। प्रदेश की भाजपा सरकार हिसार के हांसी को नया जिला बनाने की तैयारी कर रही है। हांसी फिलहाल पुलिस जिला है। अगर हांसी जिला बनता है तो इसमें हिसार का नारनौंद और भिवानी का बवानी खेड़ा भी शामिल हो जाएगा। इसे लेकर वहां के लोगों से सहमति भी ली जाएगी।

इसके अलावा सरकार सिरसा के डबवाली और सोनीपत के गोहाना को भी जिला बना सकती है। वहीं, करनाल के असंध और गुरुग्राम के मानेसर को भी जिला बनाने पर विचार किया जा रहा है।

हांसी की सब-कमेटी की दो बैठकें हो चुकी हैं, तीसरी जल्द

हांसी को जिला बनाने के लिए सरकार ने सब-कमेटी बनाई है। इसकी दो बैठकें हो चुकी हैं। तीसरी बैठक भी जल्द होने वाली है। सब-कमेटी की बैठक के मुताबिक हांसी जिला बनने की सभी शर्तें पूरी करता है। मंत्री कंवरपाल के नेतृत्व में इस कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी तीसरी बैठक के बाद अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। इस कैबिनेट बैठक में डबवाली, गोहाना, असंध और मानेसर को लेकर भी चर्चा हुई।

गोहाना के लिए सीएम पहले ही कर चुके हैं घोषणा

सीएम नायब सैनी ने सोनीपत के गोहाना को जिला बनाने का आश्वासन भी दिया है। उन्होंने गोहाना में कहा था कि अगर शर्तें पूरी होती हैं तो इसे जिला बनाया जाएगा। जिला बनाने के लिए जनसंख्या, गांवों की संख्या, पटवार सर्किल, तहसील, उप-तहसील और सब डिवीजन के मापदंड तय होते हैं। इसी आधार पर नए जिले बनाने का फैसला लिया जाएगा।

Tags

Around the web