Haryana Metro News: दिल्ली से सीधी हरियाणा पहुंचेगी मेट्रो रेल, इस साल से कर सकेंगे सफर

हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी है। खबरों की माने, तो रिठाला से नरेला होते हुए कुंडली तक मेट्रो लाइन बनकर तैयार होगी। ये मेट्रो लाइन निर्माण कार्य शुरू होने के बाद 4 साल में बनकर तैयार हो जाएगी।
 
Haryana Metro News: दिल्ली से सीधी हरियाणा पहुंचेगी मेट्रो रेल, इस साल से कर सकेंगे सफर

Haryana Metro News:

हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी है। खबरों की माने, तो रिठाला से नरेला होते हुए कुंडली तक मेट्रो लाइन बनकर तैयार होगी।

ये मेट्रो लाइन निर्माण कार्य शुरू होने के बाद 4 साल में बनकर तैयार हो जाएगी। इसी तरह से यह पहली मेट्रो लाइन होगी जो उत्तर प्रदेश से शुरू होगी और दिल्ली होते हुए हरियाणा के कुंडली तक पहुंचेगी।

दरअसल, दिल्ली मेट्रो Metro की रेड लाइन गाजियाबाद के शहीद स्थल बस अड्डे मेट्रो स्टेशन से होती है। और रिठाला तक जाती है। अब यह लाइन रिठाला से नरेला होते हुए सोनीपत के पास कुंडली में पहुंच जाएगी।

खबरों की माने, तो इस मेट्रो लाइन के निर्माण पर सरकार का करीब 6231 करोड रुपए खर्च आएगा। कहां जा रहा है कि 2028 में जब इस लाइन पर मेट्रो दौड़ेगी तो रोजाना इसमें 1.25 लाख यात्री सफर कर सकेंगे।

नरेला द्वारका की तरह विकसित होगा

DDA डीडीए के अधिकारियों ने बताया कि 26.5 किलोमीटर की लाइन के बनने से द्वारका की तरह ही ने सिर्फ नरेला विकसित होगा बल्कि नरेला अलीपुर बवाना एरिया में भी तेजी से विकास का कार्य और इन्फ्रास्ट्रक्चर बनेगा
 

नरेला में डीडीए के हजारों फ्लैट पहले से ही तैयार हैं ऐसे में यह फ्लैट्स देखेंगे और इलाके में रिहाइश बढ़ेगी इसी तरह से नरेला में एजुकेशन हब बनने में बहुत बड़ी मदद मिलेगी।

हरियाणा-राजस्थान सहित देश-विदेश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 👇👇 ज्वाइन करें

Tags

Around the web