Haryana News: हरियाणा में एक टीचर ने 5 साल की बच्ची की आंख फोड़ दी, डॉक्टर भी इलाज नहीं कर पाए
Haryana News: हरियाणा के पानीपत में एक ट्यूशन टीचर ने 5 साल की बच्ची की आंखें फोड़ दीं। महिला टीचर ने मासूम बच्ची की कॉपी पर इतनी जोर से वार किया कि उसकी आंखों से खून बहने लगा. रक्तस्राव के कारण आंख में संक्रमण फैल गया और इसके बाद दिखना बंद हो गया. इस वजह से डॉक्टर भी उसका इलाज नहीं कर सके.
जानकारी के मुताबिक ये घटना 5 अप्रैल की है. परिजनों ने अब इसकी शिकायत पुलिस से की है. समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में छात्र के दादा रामदीन ने बताया कि वह गांधी कॉलोनी समालखा के रहने वाले हैं। उनकी 5 साल की पोती प्रीति कॉलोनी के ही एक स्कूल में पढ़ती है. उन्होंने इसी साल मार्च में अपना एडमिशन कराया था. उन्होंने बताया कि स्कूल में प्रवीण नाम का शिक्षक भी पढ़ाता है. स्कूल के बाद प्रीति उससे ट्यूशन भी लेती थी। प्रीति के अलावा उसकी 7 साल की बड़ी बहन भी उसी टीचर के पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी. पांच अप्रैल को दोनों बहनें ट्यूशन पढ़ने गयी थीं. वहां टीचर प्रवीण ने गुस्से में कॉपी प्रीति की आंखों पर मार दी.
टीचर की कॉपी लगने से प्रीति की आंखें लाल हो गईं। इसके बाद जब उसने देखा कि उसकी आंखों से खून निकल रहा है तो टीचर ने वहीं उसकी आंखें धुलवा दीं, लेकिन बच्ची की आंखों में काफी दर्द हो रहा था और वह रो रही थी. जब वह घर आई तो उसने पूरी कहानी अपने परिवार को बताई। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने आंखों में संक्रमण बताया और कहा कि उनकी आंखें खराब हो गई हैं। यह सुनकर परिजन बच्ची को लेकर रोहतक पीजीआई पहुंचे, जहां कुछ दिनों तक इलाज के दौरान बच्ची की आंखें ठीक नहीं हो रही थी, इसलिए उसे दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया। एम्स के डॉक्टर भी बच्ची की आंख नहीं बचा सके. फिलहाल परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.