Haryana: हरियाणा में अवैध शराब तस्करी पर शिकंजा, 600 लीटर लाहन और 150 बोतल शराब बरामद
Haryana: हरियाणा के सिरसा जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ऐलनाबाद पुलिस ने रानियां थाना के गांव थेहड़ी मोहर सिंह में दबिश देकर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 600 लीटर लाहन और 150 बोतल अवैध हथकढ़ शराब बरामद की है ¹।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान हरबंस सिंह पुत्र अमीर सिंह निवासी गांव थेहडी मोहर सिंह तहसील रानियां जिला सिरसा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ रानियां थाना में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह कार्रवाई विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही है, ताकि अवैध शराब तस्करी को रोका जा सके। पुलिस ने दबिश देने से पहले महत्वपूर्ण सूचना इकट्ठा की थी कि थेहडी मोहर सिंह में एक व्यक्ति ने अपने घर के पास पशुओं के बाड़े में भारी मात्रा में अवैध लाहन और हथकढ़ शराब छुपा रखी है।