Haryana: कुरूक्षेत्र के राघव सहरावत बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, बधाई देने वालों का तांता

 
Haryana: कुरूक्षेत्र के राघव सहरावत बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, बधाई देने वालों का तांता
Haryana: रविवार को भारतीय सेना अकादमी, देहरादून में 343 युवाओं को लेफ्टिनेंट के रूप में सेना में शामिल किया गया। इनमें हरियाणा के कुरूक्षेत्र के राघव सहरावत भी शामिल हैं। राघव के पिता डॉ. रामनिवास आर्य कॉलेज, पानीपत में संस्कृत के एसोसिएट प्रोफेसर हैं जबकि मां डॉ. संतोष शाहाबाद मारकंडा गर्ल्स कॉलेज में ललित कला विभाग की अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। राघव ने 10वीं की परीक्षा मिलेनियम स्कूल से और 12वीं की परीक्षा गुरुकुल कुरूक्षेत्र से पास की थी। Also Read:  Haryana news : हरियाणा में भाई ने की बहन हत्या , 4 पेज की पोस्ट में किए हैरान करने वाले खुलासे Haryana: कुरूक्षेत्र के राघव सहरावत बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, बधाई देने वालों का तांता Raghav Sehrawat
Haryana:  एनडीए परीक्षा
Haryana:  इसके बाद राघव ने 2019 में एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण की और नवंबर 2022 तक एनडीए पुणे से अपना प्रशिक्षण पूरा किया। इसके बाद उन्होंने आईएमए देहरादून में एक वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके बाद रविवार को आयोजित परेड में उन्हें लेफ्टिनेंट की उपाधि दी गई. उन्हें पहली नियुक्ति मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री में मिली है. Also Read:  Wheat And Rice Scientists: गेहूं व चावल की गुणवत्ता को लेकर वैज्ञानिकों का बड़ा खुलासा, जानें पिछले 60 साल में क्वालिटी में कितना हुआ बदलाव
Haryana:  राघव का सेक्टर 5 स्थित
Haryana:  राघव का सेक्टर 5 स्थित उनके आवास पर धूमधाम से स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ. जगदीश गुप्ता प्राचार्य आर्य कॉलेज पानीपत, डॉ. महासिंह पूनिया, डॉ. जगमेंद्र, डॉ. रणपाल कुलपति चौ. रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद, डॉ. राजेश, एसएचओ कुलदीप सिंह, डॉ. सुभाष, डॉ. संदीप कंडवाल मौजूद रहे। Also Read: Auto: इस वर्ष मारुति की इस कार ने सबको दीवाना बना दिया, इतनी यूनिट बिकीं कि कंपनी की हो गई चांदी..

Around the web