Haryana: हरियाणा में सरपंचों की हुई मौज, सरकार ने विकास कार्यों के लिए हटा दी 25 लाख रुपये की सीमा
Jan 6, 2024, 15:06 IST
Haryana: हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार ने नए साल पर प्रदेश के सरपंचों को बड़ा तोहफा दिया है. हरियाणा सरकार ने विकास कार्यों के लिए लगाई गई 25 लाख रुपये की सीमा हटा दी है. अब पंचायतें अपनी इच्छानुसार पंचायत बजट और आय का 50 फीसदी हिस्सा गांवों के विकास पर खर्च कर सकेंगी। मनोहर सरकार के इस फैसले से अब गांवों में विकास कार्यों को गति मिलेगी. Also Read: Farmer Credit Card Scheme: हरियाणा में किसान पशुपालकों को 4 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा ऋण, किसानों के लिए खुशखबरी Haryana: राज्य सरकार के इस फैसले से सबसे बड़ा फायदा उन बड़े गांवों को पहुंचेगा, जहां पंचायतों की सालाना आय करोड़ों रुपये में है. इस फैसले के तहत हरियाणा सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों को अपने वार्षिक फंड और विभिन्न मदों से प्राप्त आय का 50 प्रतिशत तक काम कराने की मंजूरी दे दी है, लेकिन ये काम 5 लाख रुपये से ज्यादा के नहीं होने चाहिए. पंचायती राज विभाग ने अनुमति दे दी है कि पंचायतें गांवों में बजट का 50 फीसदी तक विकास कार्य करा सकेंगी और अब 25 लाख रुपये की सीमा इसमें बाधक नहीं बनेगी. इस संबंध में पंचायती राज तकनीकी विंग के कार्यकारी अभियंता संभव जैन ने बताया कि सरकार ने मौखिक रूप से बजट का 50 फीसदी काम ग्राम पंचायतों से कराने की हरी झंडी दे दी है.