Haryana Van Mitra Portal: हरियाणा में निकली वन मित्र के 7500 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया व अन्य जानकारी
Feb 28, 2024, 08:30 IST

Haryana Van Mitra Portal: पौधों के रख-रखाव हेतु राशि
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने गैर-वन भूमि पर वृक्षारोपण गतिविधियों में सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वन मित्र योजना और वन्य मित्र पोर्टल लॉन्च किया है। सीएम ने कहा कि वन मित्र बनने के लिए पारिवारिक आय 180,000 रुपये से कम होनी चाहिए. प्रत्येक वन मित्र को पौधों के रखरखाव के अनुसार राशि दी जाएगी. न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष है।Haryana Van Mitra Portal: ऐसे मिलेंगे पैसे
योजना के तहत पहले वर्ष में वन मित्रों को जियो-ट्रेनिंग और गड्ढों की तस्वीरें ऐप पर अपलोड करनी होंगी, जिसके लिए उन्हें प्रति गड्ढा खोदने पर 20 रुपये का भुगतान किया जाएगा। इसके बाद वन मित्रों को लगाए गए पौधों के लिए ₹30 का भुगतान किया जाएगा। फिर वन मित्रों को वृक्षारोपण के रखरखाव और सुरक्षा के लिए प्रति जीवित पौधा ₹10 मिलेगा। दूसरा वर्ष इस योजना के दूसरे वर्ष में आवेदक को जीवित पौधे के अनुसार ₹8 प्रति माह का भुगतान किया जाएगा।