Haryana Van Mitra Portal: हरियाणा में निकली वन मित्र के 7500 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया व अन्य जानकारी

 
Haryana Van Mitra Portal: हरियाणा में निकली वन मित्र के 7500 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया व अन्य जानकारी
Haryana Van Mitra Portal: हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक नई पहल की गई है। हरियाणा सरकार वनमित्र योजना के जरिए युवाओं को रोजगार देने की तैयारी कर रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से इस योजना की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि 180,000 रुपये से कम आय वाले परिवार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। Also Read: Mustard production India: सरसों की फसल में एमएसपी के कारण किसानों के हाथ लगी निराशा, जानें कैसे
Haryana CM Manohar Lal Van Mitra Yojana announced | हरियाणा में वन मित्र  योजना से मिलेगा रोजगार: CM मनोहर बोले- 1 लाख से कम आय वाले 60 हजार युवा  लाभान्वित होंगे -
Haryana Van Mitra Portal: पौधों के रख-रखाव हेतु राशि
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने गैर-वन भूमि पर वृक्षारोपण गतिविधियों में सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वन मित्र योजना और वन्य मित्र पोर्टल लॉन्च किया है। सीएम ने कहा कि वन मित्र बनने के लिए पारिवारिक आय 180,000 रुपये से कम होनी चाहिए. प्रत्येक वन मित्र को पौधों के रखरखाव के अनुसार राशि दी जाएगी. न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष है।
Haryana Van Mitra Portal: ऐसे मिलेंगे पैसे
योजना के तहत पहले वर्ष में वन मित्रों को जियो-ट्रेनिंग और गड्ढों की तस्वीरें ऐप पर अपलोड करनी होंगी, जिसके लिए उन्हें प्रति गड्ढा खोदने पर 20 रुपये का भुगतान किया जाएगा। इसके बाद वन मित्रों को लगाए गए पौधों के लिए ₹30 का भुगतान किया जाएगा। फिर वन मित्रों को वृक्षारोपण के रखरखाव और सुरक्षा के लिए प्रति जीवित पौधा ₹10 मिलेगा। दूसरा वर्ष इस योजना के दूसरे वर्ष में आवेदक को जीवित पौधे के अनुसार ₹8 प्रति माह का भुगतान किया जाएगा। HP Van Mitra Recruitment: 2061 पदों पर भर्ती होंगे वन मित्र, जानें सारी  योग्यताएं Also Read: Rail ticket price: रेल यात्रियों को बड़ी राहत, आधा हुआ पैसेंजर ट्रेन का किराया
Haryana Van Mitra Portal: घर में सिर्फ एक ही सदस्य को मिलेगा पैसा
यह पैसा घर के एक ही व्यक्ति को मिलेगा। योजना के तीसरे वर्ष में वन मित्रों को प्रति जीवित पौधा प्रति माह 5 रुपये मिलेंगे। योजना के चौथे वर्ष में प्रति जीवित पौधा ₹3 प्रति माह का भुगतान किया जाएगा। हरियाणा वन मित्र योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर होना चाहिए।

Around the web