Hisar: ढाणा खुर्द की निशा बनी भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक, बिना कोचिंग के घर पर पढ़ाई कर हासिल की सफलता
हरियाणा के हिसार के ढाणा खुर्द की बेटी निशा भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई में वैज्ञानिक बन गई है। अब वह परमाणु ऊर्जा से मानव सहित प्रकृति को होने वाले लाभ व दुष्प्रभावों पर शोध करेगी। उसकी इस उपलब्धि पर परिवार में जश्न का माहौल है।
निशा ने खुद भी नहीं सोचा था कि वह वैज्ञानिक बनेगी। वह शिक्षिका बनना चाहती थी। निशा ने बताया कि उसके पिता जय भगवान सीआरपीएफ में हैं और फिलहाल झारखंड में तैनात हैं।
उसकी मां सविता गृहिणी हैं। छोटा भाई पढ़ाई करता है। निशा ने बताया कि उसने बिना कोचिंग के घर पर ही पढ़ाई की। इंटरनेट की मदद से केमिस्ट्री एप से कोचिंग ली। जीजेयू के प्रोफेसर डॉ. सीपी कौशिक ने उसका मार्गदर्शन किया। इसके बाद बीएआरसी में वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत सुनील सेवता ने साक्षात्कार में मदद की।
गांव में ही की प्रारंभिक शिक्षा
वैज्ञानिक निशा ने बताया कि गांव के सरकारी स्कूल में दसवीं तक पढ़ाई करने के बाद उसने गांव सिकंदरपुर से 12वीं की पढ़ाई पूरी की। एसडी महिला महाविद्यालय हांसी से बीएससी की। बाद में जीजेयू में एमएससी केमिस्ट्री में दाखिला लिया।
एमएससी के बाद उन्होंने सीएसआईआर नेट जेआरएफ की तैयारी शुरू कर दी। वह घर पर ही ऑनलाइन नेट की कोचिंग करती थीं। फरवरी 2023 में जब उन्हें यूट्यूब के जरिए बर्क साइंटिफिक ऑफिसर की वैकेंसी के बारे में पता चला तो उन्होंने अप्लाई कर दिया। परीक्षा पास करने के बाद अब वह साइंटिस्ट बनकर रिसर्च करेंगी।