हिसार में एक लड़की ने लगाई फासी, 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है मामला

Haryana News: हरियाणा के हिसार में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कुछ युवकों ने युवती के घर में घुसकर उसे धमकाया। इससे आहत होकर युवती ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने मृतका की मां की शिकायत पर चार नामजद समेत 9-10 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
साथ ही पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। आदर्श नगर स्थित सोरगर धर्मशाला निवासी मृतका युवती की मां कैलाश देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके दो बच्चे बेटी रेखा रानी और बेटा सन्नी हैं। 6 जून को रात 10 बजे वह अपनी बेटी रेखा के साथ घर पर थी।
तभी राहुल, सचिन, रामू और अंकित समेत 9-10 अन्य लड़के घर में घुस आए। इस दौरान अंकित ने कहा कि तुम्हारी बहन को तुम्हारे पति अंसीलाल के फोन से गलत मैसेज आए हैं। आरोपी उसकी बेटी को धमकाने लगे कि तुम्हारे पापा को नहीं छोड़ेंगे। आरोपियों ने बेटी को धक्का दिया और फिर उसकी तरफ आगे बढ़े। लड़की ने भागकर खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगा ली। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
पीड़िता ने बताया कि वह पड़ोसियों की मदद से अपनी बेटी को अस्पताल ले गई। जिसके बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला के मुताबिक उसकी बेटी की मौत की मुख्य वजह वे सभी लड़के हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।