रोहतक के गांव गांधरा में पहलवान को दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी, दादी बोली- थारा शेर मार दिया, अब परिवार की बारी

रोहतक के गांव गांधरा में एक पहलवान को दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जो गांव के ही रहने वाले हैं। हमलावरों में शामिल दिपांशु, हिमांशु और सुनील सहित एक सांपला गांव का युवक तथा 6-7 नौजवान लड़के थे।
 
रोहतक के गांव गांधरा में पहलवान को दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी, दादी बोली- थारा शेर मार दिया, अब परिवार की बारी

Haryana: रोहतक के गांव गांधरा में एक पहलवान को दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जो गांव के ही रहने वाले हैं। हमलावरों में शामिल दिपांशु, हिमांशु और सुनील सहित एक सांपला गांव का युवक तथा 6-7 नौजवान लड़के थे।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों का पहलवान के साथ 6 साल पहले झगड़ा हुआ था। जिसके बाद अब मुनीम के बेटों और परिवार पर ही आरोप है कि उन्होंने राजीव पर हमला किया है। घायल पहलवान को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

इस मामले में घायल के भाई व पिता पर भी फायरिंग की गई थी। गांव गांधरा निवासी धर्मेंद्र उर्फ मोनू ने सांपला थाना में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि शुक्रवार को वह अपने भाई राजीव उर्फ ढिला पहलवान और पिता महाबीर के साथ बस स्टैंड के पास खेत से आए थे। अचानक एक ब्लैक रंग की गाड़ी आकर रुकी। उसमें से गांव के ही दिपांशु, हिमांशु और सुनील सहित एक सांपला गांव का युवक तथा 6-7 नौजवान लड़के थे।

आरोपियों ने राजीव उर्फ ढिला पहलवान पर अपने हथियारों से गोली मारने लगे। जब वह और उसके पिता बचाने के लिए दौड़े तो हमलावरों ने उन पर भी फायरिंग कर दी। चौक पर ज्यादा लोग होने से वे गोली लगने से बच गए।

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

सांपला थाना प्रभार बिजेंद्र सिंह ने कहा कि घायल राजीव के भाई धर्मेंद्र के बयान दर्ज किए हैं। जिसके आधार पर गांव के ही हिमांशु, दीपांशु और सुनील सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल बयानों की जांच की जा रही है। वहीं आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी गिरफ्तार होने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

हरियाणा-राजस्थान सहित देश-विदेश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 👇👇 ज्वाइन करें

Tags

Around the web