दहेज की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता को मौत के घाट उतारा, पति सहित 5 पर दहेज हत्या का आरोप
Haryana: हरियाणा के पलवल में दहेज की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, पति सहित 5 पर दहेज हत्या का केस दर्ज
एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसकी शादी को अभी डेढ़ महीना ही हुआ था। मृतका के परिजनों का आरोप है कि दहेज में 2 लाख न मिलने पर ससुराल वालों ने उनकी बेटी को फंदे पर लटका कर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति सहित 5 के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतका कुमकुम के पिता भिक्कन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने अपनी बेटी की शादी 9 जुलाई 2024 को हथीन थाना के मंडोरी गांव निवासी कृष्ण के साथ की थी। शादी में अपनी हैसियत अनुसार दान-दहेज भी दिया था। लेकिन ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे। शादी के दिन से ही उसकी बेटी के साथ दहेज में 2 लाख रुपए की मांग कर रहे थे।
भिक्कन ने आरोप लगाया कि दो लाख रुपए न देने पर मंडोरी गांव निवासी पति कृष्ण, ससुर जगबीर, जेठ सतीश, जेठानी सतीश की पत्नी व ननद रेखा उनकी बेटी कुमकुम के साथ मारपीट करने लगे। कहते थे कि अपने पिता से 2 लाख रुपए लेकर नहीं आई तो तुझे जान से मार देंगे।
शिकायत में कहा कि उसकी बेटी कुमकुम ने अपने पिता को फोन कर 25 अगस्त को बुलाया था। वह अपने साथ तीन अन्य व्यक्तियों को लेकर अपनी बेटी की ससुराल पहुंचा और उसकी ससुराल वालों को समझा-बुझाकर अपनी बेटी को अपने साथ ले जाने के लिए कहने लगा।
लेकिन कुमकुम की ससुराल ने उसकी बेटी को भेजने से इनकार कर दिया। इसके बाद वे वापस अपने गांव चले गए। 26 अगस्त 2024 को उसकी बेटी कुमकुम की दहेज की मांग पूरी न होने पर फांसी लगाकर हत्या कर दी। वे बेटी की ससुराल पहुंचे तो उसकी बेटी मृत मिली।
हथीन थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि कुमकुम के पिता भिक्कन की शिकायत पर पति कृष्ण, ससुर जगबीर, जेठ सतीश, जेठानी सतीश की पत्नी व ननद रेखा के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने आरोपी पति कृष्ण को गिरफ्तार कर लिया है।