Panipat: जेजेपी के लोकसभा प्रत्याशी के घर हुई चोरी, 25 हजार नकद व 15000 डॉलर व अन्य सामान हुआ चोरी
जननायक जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं करनाल लोकसभा से प्रत्याशी देवेंद्र कादियान के घर चोरी हो गई। यहां उनके रसोइए ने चोरी की है। वह बिना वेतन लिए अचानक नौकरी छोड़कर चला गया। चुनाव के बाद जब सामान की जांच की गई तो पता चला कि वह चोरी हो गया है।
चोर रसोइए ने घर से 25 हजार नकद, 15 हजार डॉलर और कीमती एयरपॉड चोरी कर लिए। कादियान के निजी सचिव ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में विक्रम सिंह ने बताया कि वह गांव सिवाह का रहने वाला है। वह सेक्टर 11 निवासी देवेंद्र कादियान के मैनेजर व निजी सचिव के तौर पर काम करता है। मुकेश पुत्र जयपाल सिंह निवासी सैनी मोहल्ला, नजदीक खेड़े, पूंडरी कैथल उसके यहां रसोइए का काम करता था। उसने 3 महीने पहले 12 अप्रैल को अचानक नौकरी छोड़ दी। इसी बीच देवेंद्र कादियान को जेजेपी ने करनाल लोकसभा प्रत्याशी बना दिया।
जिसके कारण सभी लोग चुनाव में व्यस्त हो गए। इस व्यस्तता के कारण वह अपना सामान और पैसे चेक नहीं कर पाए। अब चुनाव के बाद जब उन्होंने अपना सामान चेक किया तो उन्हें काफी सामान चोरी हुआ मिला। जिसमें से 25 हजार रुपए और 15000 डॉलर गायब थे। इनके अलावा 25 हजार के एयरपॉड भी थे। उन्हें इस चोरी का सीधा शक मुकेश पर है। क्योंकि जाते समय वह अपनी सैलरी भी नहीं लेकर गए थे।