फतेहाबाद में प्रिंसिपल ने म्यूजिक टीचर से की छेड़छाड़: कहा- आज कमाल लग रही हो, मुझे खुश कर दो, पूरी क्लास हटा दूंगा
डीएसपी जयपाल सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शिक्षिका का कहना है कि उनके आरोपों के बाद अन्य महिला शिक्षक भी खुलकर सामने आ रही हैं.
शिक्षक की शिकायत के अहम बिंदु...
कहा कि गजब लग रही हो, मुझे गंदी नजरों से देखा
पुलिस को दी शिकायत में महिला टीचर ने बताया कि वह सरकारी स्कूल में म्यूजिक टीचर के पद पर कार्यरत है. करीब 8 महीने पहले उनका इस स्कूल में ट्रांसफर हुआ था. 12 दिसंबर 2023 को स्कूल के किसी काम के सिलसिले में स्कूल प्रिंसिपल ने उसे अपने ऑफिस में बुलाया. प्रिंसिपल ने उससे कहा कि वह आज बहुत अच्छी लग रही है और उसे गंदी नजरों से देखने लगा।
सहमत होने पर क्लास हटाने को कहा
टीचर ने आगे बताया कि इसके बाद एक दिन जब उन्होंने प्रिंसिपल से टाइम टेबल के बारे में पूछा तो उन्होंने गंदी हंसी के साथ मुझसे कहा कि तुम बस मुझे खुश करो मैं तुम्हारी सारी क्लास हटा दूंगा.
अपनी समस्या एक कागज़ पर लिखें
छुट्टी लेने से एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि जब भी तुम्हें कोई व्यक्तिगत समस्या हो तो मुझे एक पर्ची में लिख देना, मैं किसी को नहीं बताऊंगा।
घर का पता पूछा
इसके बाद प्रिंसिपल ने मेरे घर के बारे में पूछा. जब पता बताया तो उन्होंने कहा कि वहां की महिलाएं तेज होती हैं। परेशान होकर उसने अन्य महिला शिक्षकों को प्रिंसिपल की हरकत के बारे में बताया। फिर उसने बताया कि मौका मिलते ही प्रिंसिपल ने बुरी नियत से उसके साथ भी छेड़छाड़ की.