रोहतक: मेरी माटी-मेरा देश राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सुरक्षा विभाग के कड़े प्रबंध

 
रोहतक: मेरी माटी-मेरा देश राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सुरक्षा  विभाग के कड़े  प्रबंध
Aapni News, Rohtak रोहतक के मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कलशों से मिट्टी इकट्ठी करके मंच के पीछे विकसित की जा रही अमृत वाटिका में अपने हाथों से डालेंगे और वहां पर 70 से अधिक पौधरोपण भी करेंगे। Also Read: हरियाणा-पंजाब में खूब जल रही पराली, जहरीली हुई दिल्ली-एनसीआर की हवा   रोहतक में मेरी माटी-मेरा देश राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बुधवार सीएम बतौर मुख्य अतिथि मनोहर लाल पहुचें। अनाज मंडी स्थित सेक्टर 21 में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक मंच पर कलाकारों ने एक से बढक़र एक बेहतर प्रस्तुति दी। यहां विभिन्न जिलों से आए कलश कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे।     Also Read : जगह बदलने के साथ-साथ मिट्टी का रंग और गुणवत्ता भी बदल जाती है, क्या वाकई रंग से हमें सटीक जानकारी मिल सकती है?   200 से भी अधिक इन कलशों को मुख्य मंच के सामने आकर्षक तरीके से सजाया गया है। मुख्यमंत्री इन कलशों से मिट्टी इकट्ठी करके मंच के पीछे विकसित की जा रही अमृत वाटिका में अपने हाथों से डालेंगे और वहां पर 70 से अधिक पौधरोपण भी करेंगे। पंडाल को आठ अलग-अलग सेक्टर में विभाजित किया गया है और प्रत्येक सेक्टर में नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा चार अलग-अलग पार्किंग भी है।

Around the web