चहेते को निजी लाभ पहुंचाना पड़ा भट्टू कलां के सरपंच को महंगा, देखें डीसी के सस्पेंड आदेश की काॅपी

भट्टू कलां के सरपंच को निलंबित किया गया क्योंकि उन्होंने पंचायत फंड गबन किया था
DC ने आगामी पंचायत कार्यक्रमों में भाग लेने से सरपंच को रोका
BDPO को ग्राम पंचायत संपत्तियों का अधिग्रहण करने का आदेश
जिला पार्षद प्रतिनिधी की शिकायत पर हुई कार्रवाई
फतेहाबाद जिला के गांव भट्टू कलां के सरपंच प्रहलाद सिंह को पंचायत फंड के गबन करने के मामले में डीसी मनदीप कौर ने निलंबित कर दिया है। वहीं सरपंच को ग्राम पंचायत की आगामी किसी भी कार्रवाई में हिस्सा लेने पर भी रोक लगा दी है। इसके अलावा डीसी ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी भट्टू कलां को भी आदेश दिए हैं कि वह ग्राम पंचायत की चल व अचल संपत्ति को तुरंत प्रभाव से अपने कब्जे में ले लें।
क्या है पूरा मामला, जानें
अप्रैल 2024 में जिला पार्षद प्रतिनिधि सतीश जांगड़ा ने एडीसी फतेहाबाद को दी अपनी एक शिकायत में बताया कि उन्होंने आरटीआई के माध्यम से जो जानकारी मांगी है उसमें भट्टू कलां के सरपंच प्रहलाद सिंह ने अव्वल दर्जे का भ्रष्टाचार कर रखा है। सतीश जांगड़ा ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने आरटीआई के माध्यम से कम्युनिटी केटल शेड गांव में किस जगह बना है यह जानकारी ग्राम पंचायत भट्टू कलां से मांगी थी।
दरअसल ग्राम पंचायत ने इससे पहले 2023 में कम्युनिटी केटल शेड बनाने का प्रस्ताव ग्राम पंचायत की कार्रवाई में डाल रखा था। आरटीआई से मिली जानकारी में पता लगा कि कम्युनिटी कैटल शेड गांव की ही एक महिला की ढाणी में बना रखा है, जो की बिल्कुल भी गलत है। क्योंकि कम्युनिटी केटल शेड सार्वजनिक स्थल पर बनाया जाना चाहिए था।
जिला पार्षद प्रतिनिधि सतीश जांगड़ा द्वारा लगाई गई शिकायत की काॅपी
शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि इस कम्युनिटी कैटल शेड को बनाने में करीब पौने 15 लाख रुपए का खर्च हुआ था जो कि किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाकर पंचायत फंड का दुरुपयोग सरपंच की तरफ से किया गया है। एडीसी को मिली शिकायत के बाद एडीसी ने इसकी जांच की जिम्मेदारी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी भट्टू कलां को सौंपी थी।
जांच के बाद डीसी ने लिया एक्शन
इस गबन के आरोप की जांच खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी भट्टू कलां ने करते हुए रिपोर्ट एडीसी को सौंप दी। जांच रिपोर्ट आने के बाद एडीसी ने यह रिपोर्ट डीसी फतेहाबाद को देते हुए आगामी कार्रवाई के लिए लिखा। इसके बाद डीसी मनदीप कौर ने भट्टू कलां के सरपंच प्रहलाद सिंह को सस्पेंड कर दिया। वहीं उन्होंने अपने आदेश में बताया कि सरपंच ने नियमों को अनदेखा करते हुए सरकारी राशि का दुरुपयोग किया है और करीब 12 लाख 13 हजार रुपए का राजस्व लॉस हुआ है। इसके कारण यह मामला गंभीर प्रतीत हो रहा है।
फतेहाबाद डीसी द्वारा सरपंच को सस्पेंड करने के आदेश की काॅपी
लिखित आदेश मिलने के बाद आगामी कार्रवाई पर करेंगे विचार: सस्पेंड सरपंच प्रहलाद सिंह
वहीं सस्पेंड किए जाने के मामले के बारे में जब भट्टू कलां के सरपंच प्रहलाद सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी तक उन्हें आदेश की कॉपी प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही उन्हें सस्पेंड करने का आदेश लिखित में मिल जाएगा तो उसके बाद वह आगामी कार्रवाई पर विचार विमर्श करेंगे।