Suspicious Death: हरियाणा के हिसार के आर्य नगर में पुलिस हिरासत में 51 वर्षीय ग्राम सचिव की घर की दूसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उन्हें धक्का दिया. Suspicious Death: उधर, बहल थाना प्रभारी ने परिजनों के आरोपों को निराधार बताया है। छत से गिरने के बाद पुलिसकर्मी ग्राम सचिव रामप्रसाद को निजी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. Also Read: Solar Pump: अब एक फॉन कॉल में किसान लगवा सकते है सोलर पंप, सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबरSuspicious Death: घटना शुक्रवार देर शाम की है. घटना की सूचना मिलते ही हिसार पुलिस अधिकारी और आजाद नगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. शव का पोस्टमार्टम शनिवार को हिसार सिविल अस्पताल में करवाया जाएगा। Suspicious Death Also Read: Viral: मां-बाप को नींद की गोलियां देकर रात में प्रेमी को घर बुलाती थी लड़की, ऐसे खुला राज
Suspicious Death: भिवानी जिले में तैनात थे
Suspicious Death: प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्य नगर निवासी राम प्रसाद भिवानी जिले के गांव बहल में ग्राम सचिव के पद पर कार्यरत थे। बहल थाना पुलिस ने 3 जनवरी को पंचायत खाते से निकाले गए पैसे से संबंधित रिकॉर्ड न देने पर मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया था। शुक्रवार देर शाम बहल थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी रामप्रसाद को घर ले गए। Also Read: Accident: सिरसा के 2 मजदूरों की गिल्लांखेड़ा के पास हादसे में दर्दनाक मौत
Suspicious Death: पुलिसकर्मी मकान की दूसरी मंजिल पर गए
Suspicious Death: मृतक के भाई ने बताया कि पुलिसकर्मी उसके भाई को गांव लेकर आये थे. वह उसे रामप्रसाद के घर ले जाने के बजाय जाहिरा तौर पर उसके घर ले गई। इस दौरान पुलिस ने कहा कि उन्हें राम प्रसाद से जरूरी बात करनी है और वह उनके साथ न आएं. इसके बाद पुलिसकर्मी और रामप्रसाद उसके घर की दूसरी मंजिल पर गए और वह गली में खड़ा हो गया। करीब 3 मिनट बाद पुलिसकर्मी और रामप्रसाद घर की दूसरी मंजिल पर खड़े थे. तभी अचानक उसका भाई राम प्रसाद नीचे आकर गिर गया। Also Read: Lifestyle: क्या आप अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाना चाहते हैं? इन तरीकों को अपनाएंSuspicious Death: रामप्रसाद के भतीजे मनदीप ने बताया कि करीब 25 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद पुलिसकर्मी नीचे भागे। राम प्रसाद को उसके चाचा एक निजी अस्पताल ले गए। जहां उनकी मौत हो गई.