महिला से अश्लील हरकत करने पर दो परिवारों में झगड़ा, हमले में एक की मौत
Jul 11, 2024, 14:47 IST
नरवाना के गांव धरौदी में पडोसी द्वारा महिला को अश्लील हरकते करने और गाली गलौच के चलते दो परिवारों में झगड़ा हो गया। जिसमें 65 वर्षीय खजाना सिंह की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव व घायल को नरवाना के नागरिक अस्पताल में लाया गया। सदर थाना पुलिस ने मृतक दर्शन के पुत्र की शिकायत पर धरौदी निवासी सुरेश, रवि, राजेश सुल्तानपुर हिसार सहित 8 अन्य पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लाठी- डंडों से किया हमला
मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि वो 6 जुलाई से पुलिस के चक्कर काट रहे थे। उन्हें जान का खतरा है, उनकी सुनवाई नहीं हुई और रात को खजान सिंह अपने परिवार घर बैठे हुए थे। उसी समय सुरेश पुत्र बारूराम कई व्यक्तियों के साथ आया, उसने लाठी डंडों से परिजनों पर हमला कर दिया। जिसमें चोट लगने के कारण खजान सिंह की मौत हो गई व दो अन्य घायल हो गए। वहीं राजेश पुत्र सतबीर वासी सुल्तानपुर को हमने मौके पर पकड़ लिया, लेकिन बाकी मौके से फरार हो गए।
DSP अमित भाटिया ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि दोषी किसी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। कुछ लोगों को राउंड अप कर लिया है जल्द ही आरोपी को पकड़ कर रिमांड पर लिया जाएगा।