सिरसा में दो युवकों से 1.18 लाख रुपए ठगीः एचकेआरएन में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगे रूपये..
हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) में नौकरी लगवाने का झांसा देकर गोरीवाला व रिसालिया खेड़ा गांव के दो युवकों से सिरसा में 1 लाख 18 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। डीएसपी डबवाली की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने गांव रिसालिया खेड़ा निवासी कृष्ण व हिसार में रहने वाले बनवाला निवासी नवीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
गांव गोरीवाला निवासी दिनेश व गांव रिसालिया खेड़ा निवासी भूपेंद्र सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। डीएसपी ने मामले की जांच की। इसमें सामने आया कि भूपेंद्र 12वीं पास है। गांव रिसालिया खेड़ा निवासी कृष्ण कुमार ने उसे नौकरी लगवाने का भरोसा देकर 1 लाख रुपये मांगे थे।
उसने बनवाला निवासी नवीन के खाते में 84 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे। कृष्ण कुमार सीडीएलयू सिरसा में एक कमरे में रहता है। दिनेश बीए पास है। दिनेश ने उनसे 34 हजार 700 रुपए मांगे थे। यह रकम 23 दिसंबर को नवीन के खाते में ट्रांसफर कर दी गई।
जांच अधिकारी को दिए बयान में भूपेंद्र और दिनेश ने बताया कि नवीन खुद को एचकेआरएन के रजिस्ट्रेशन ऑफिस में अधिकारी बताता था। आरोपी कहते थे कि अगर वे उन्हें नौकरी नहीं लगवा पाए तो डेढ़ गुना रकम लौटा देंगे। लेकिन न तो उन्हें नौकरी मिली और न ही मूल रकम वापस की गई। दोनों आरोपियों ने सिक्योरिटी के नाम पर उक्त रकम हड़प ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।