पलवल में युवक से मिलने आई युवती से मारपीट: इंस्टाग्राम पर दोनों की हुई थी दोस्ती..
![पलवल में युवक से मिलने आई युवती से मारपीट: इंस्टाग्राम पर दोनों की हुई थी दोस्ती..](https://aapninews.in/static/c1e/client/114513/uploaded/e0c0d167ffd441d49f26193c6e0f3e79.jpg)
हरियाणा के पलवल में इंस्टाग्राम पर दोस्ती होने के बाद फोन पर बातें होने लगीं तो युवती युवक से मिलने दिल्ली से सैलोठी गांव पहुंच गई। आरोप है कि युवक व उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।
युवती की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार दिल्ली के सागरपुर निवासी सपना कुमारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह बिहार की रहने वाली है। जब उसकी सैलोठी गांव निवासी दीपक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई तो दोनों में फोन कॉल पर बातें होने लगीं।
आरोप है कि सपना दीपक व उसके परिजनों को पहले से जानती है। 25 जून को जब सपना कुमारी दीपक से मिलने सैलोठी गांव पहुंची तो वहां दीपक की मां ब्रिजेश, उसका भाई संदीप व कपिल तथा चाचा वीरपाल भी मिले। उसका आरोप है कि उक्त सभी लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया।
जब उसने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद सपना कुमारी ने सदर थाने पहुंचकर पुलिस को इसकी शिकायत दी।सपना की शिकायत पर पुलिस ने बृजेश, संदीप, कपिल और वीरपाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।