WPL 2024 Points Table: मुंबई इंडियंस की हार से आरसीबी के खेमे मे खुशी, पॉइंट्स टेबल में आये ऊपर

 
WPL 2024 Points Table: मुंबई इंडियंस की हार से आरसीबी के खेमे मे खुशी, पॉइंट्स टेबल में आये ऊपर
WPL 2024 Points Table:  हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में बुधवार 28 फरवरी की रात को मुंबई इंडियंस को डब्ल्यूपीएल 2024 की अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। यूपी वॉरियर्स ने उन्हें टूर्नामेंट के 6ठे मुकाबले में 7 विकेट से पटखनी देते हुए पहली हार का स्वाद चखाया। उनकी इस हार से स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पॉइंट्स टेबल को भरपूर फायदा हुआ है। आरसीबी ने पहली बार पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया है, वहीं मुंबई इंडियंस इस हार के बाद दूसरे पायदान पर खिसक गई है। गौर करने वाली बात यह है कि एमआई के नेट रनरेट नेगेटिव में हो गया है। Also Read: Green fodder Ezola: दुधाऊ पशुओं के लिए उत्तम हरा चारा है एजोला, जानें इसे उगाने की विधि
WPL 2024 Points Table: मुंबई इंडियंस की हार से आरसीबी के खेमे मे खुशी, पॉइंट्स टेबल में आये ऊपर
WPL 2024 Points Table: यूपी वॉरियर्स ने इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल मे आई
यूपी वॉरियर्स ने इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है, अब डब्ल्यूपीएल 2024 में हिस्सा लेने वाली 5 टीमों में गुजरात जाएंट्स ही एकमात्र ऐसी टीम रह गई है जिसका खाता अभी तक नहीं खुला है। यूपी की यह लगातार दो मुकाबले हारने के बाद पहली जीत है।
WPL 2024 Points Table: मुंबई इंडियंस को धूल चटाई
यूपी का पहला मुकाबला इस सीजन आरसीबी के खिलाफ हुआ था, जहां उन्हें करीबी मुकाबले में 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 9 विकेट से पटखनी दी थी। उन्होंने तीसरे मुकाबले में हार का सिलसिला तोड़ते हुए मुंबई इंडियंस को धूल चटाई और पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला। यूपी इस जीत के बाद चौथे पायदान पर है। WPL 2024 Points Table: गुजरात जायंट्स को रौंदकर आरसीबी ने जमाया पहले स्थान  पर कब्जा, यहां देखें प्वाइंट्स टेबल - Wpl 2024 Points table rcb team on top  gujarat giants at bottom
WPL 2024 Points Table: कैसा रहा मुंबई इंडियंस वर्सेस यूपी वॉरियर्स मुकाबला
निगल्स के चलते हरमनप्रीत कौर यूपी के खिलाफ मुकाबला खेलने नहीं उतरी। उनकी जगह कप्तानी कि जिम्मेदारी टीम की सीनियर खिलाड़ी नेट साइवर ब्रंट ने संभाली। यूपी ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। पहले दो मुकाबलों में एमआई की बैटिंग की जान रहने वाली हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में यूपी ने मुंबई को 161 के स्कोर पर ही रोक दिया। टीम की सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट चटकाए। Also Read: Remove Pigmentation: चेहरे के दाग-धब्बे को खत्म कर देगा नारियल का तेल, बस मिलाकर लगाएं ये चीजें WPL 2023: Get To Know The Points Table Team Ranking, Standings, Records  Know Details | WPL 2023 Points Table: महिला IPL में भी आरसीबी को मिली  लगातार चौथी हार, जानें प्वाइंट्स टेबल में किस टीम का कैसा है हाल 162 रनों के लक्ष्य का पीछा यूपी की टीम ने 7 विकेट शेष रहते 16.3 ओवरों में ही कर लिया। ओपनिंग बैटर किरण नवगिरे ने इस दौरान 31 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 57 रनों की शानदार पारी खेली। उनको इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

Around the web