Ban on Reservation: प्रमोशन में आरक्षण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, अगली सुनवाई तक नहीं मिलेगा कोई प्रमोशन
Jan 16, 2024, 09:37 IST

Ban on Reservation: ये था हरियाणा सरकार का फैसला
Ban on Reservation: एकल पीठ ने अपने आदेश में यह भी स्पष्ट कर दिया था कि 7 अक्टूबर, 2023 को लागू निर्देशों के अनुसार पदोन्नति उन रिट याचिकाओं में निर्णय के अधीन होगी, जिनके तहत मानव संसाधन विभाग ने हरियाणा को निर्देश दिए थे। सरकारी विभाग अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण देंगे. ग्रुप ए और बी पदों के सभी संवर्गों में प्रमोशनल कोटे के स्वीकृत पदों के 20 प्रतिशत तक आरक्षण दिया जाना था। Also Read: weather news: ठंड और शीतलहर के साथ रहेगा घना कोहरा, इन राज्यों में बारिश का किया अलर्ट