Haryana: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप डी सीईटी पास करीब 56000 अभ्यर्थियों से मांगे विकल्प, जानें विस्तार से

 
Haryana: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप डी सीईटी पास करीब 56000 अभ्यर्थियों से मांगे विकल्प, जानें विस्तार से
Haryana: कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप डी सीईटी उत्तीर्ण उम्मीदवारों में से लगभग 56000 उम्मीदवारों से विकल्प मांगने का निर्णय लिया है। विस्तृत परिणाम राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी में आयोग को भेज दिया गया है।
Haryana: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप डी सीईटी पास करीब 56000 अभ्यर्थियों से मांगे विकल्प, जानें विस्तार से
Haryana: दैनिक सवेरा
Haryana: दैनिक सवेरा द्वारा पूछे जाने पर आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि विस्तृत परिणाम से ग्रुप डी के 13657 पदों में से चार गुना यानी करीब 56 हजार पदों को शॉर्टलिस्ट करने का काम चल रहा है और इन चार बार में से ही विकल्प मांगे जाएंगे। Also Read: Bearking News: हरियाणा के लिए आज बड़ा ऐतिहासिक दिन, हिसार से इन 7 रूटों पर हवाई जहाज उड़ान भरेंगे Haryana: उन्होंने कहा कि इन अभ्यर्थियों की उपश्रेणीवार सूची उनके रोल नंबर सहित अगले सप्ताह सार्वजनिक कर दी जाएगी और अगले सप्ताह ही पोर्टल खोल दिया जाएगा। जिसमें अभ्यर्थी इस छोटी सूची के चार गुना विकल्प भर सकेंगे। चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि अगले सप्ताह ग्रुप डी पदों के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया जाएगा। Haryana: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप डी सीईटी पास करीब 56000 अभ्यर्थियों से मांगे विकल्प, जानें विस्तार से Also Read: Crops cure fog: इन फसलों के लिए रामबाण है कोहरा, जमकर करेगा फायदा Haryana: विकल्प में पूछा जाएगा कि क्या उम्मीदवार ग्रुप डी पद पर चयन के लिए इच्छुक है, यदि नहीं भरा तो पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। ऐसे छात्र के नाम पर ग्रुप डी पद के लिए विचार नहीं किया जाएगा। Haryana: यदि हां तो विकल्प पूछा जाएगा कि अभ्यर्थी किन पदों पर चयन नहीं कराना चाहता है। साथ ही यह भी पूछा जाएगा कि कौन किस विभाग में किस पद पर चयनित होना चाहता है। Also Read: Trending: हरियाणा में श्रमिकों की हुई मौज, अब मिलेगा इन इन योजनाओं का लाभ, ऐसे करें आवेदन

Around the web