Haryana: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप डी सीईटी पास करीब 56000 अभ्यर्थियों से मांगे विकल्प, जानें विस्तार से
Jan 19, 2024, 12:17 IST

Haryana: दैनिक सवेरा
Haryana: दैनिक सवेरा द्वारा पूछे जाने पर आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि विस्तृत परिणाम से ग्रुप डी के 13657 पदों में से चार गुना यानी करीब 56 हजार पदों को शॉर्टलिस्ट करने का काम चल रहा है और इन चार बार में से ही विकल्प मांगे जाएंगे। Also Read: Bearking News: हरियाणा के लिए आज बड़ा ऐतिहासिक दिन, हिसार से इन 7 रूटों पर हवाई जहाज उड़ान भरेंगे Haryana: उन्होंने कहा कि इन अभ्यर्थियों की उपश्रेणीवार सूची उनके रोल नंबर सहित अगले सप्ताह सार्वजनिक कर दी जाएगी और अगले सप्ताह ही पोर्टल खोल दिया जाएगा। जिसमें अभ्यर्थी इस छोटी सूची के चार गुना विकल्प भर सकेंगे। चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि अगले सप्ताह ग्रुप डी पदों के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया जाएगा।