Success Story: मां पद्मश्री, पिता आईएएस, बेटी ने बिना कोचिंग पास की यूपीएससी, बनी IPS, अब फिल्म में आएंगी नजर
यूपीएससी सफलता की कहानी: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस अधीक्षक (रेलवे) के पद पर तैनात सिमाला प्रसाद इन दिनों चर्चा में हैं। वैसे तो सिमाला प्रसाद की गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती है, लेकिन इन दिनों वह एक फिल्म में काम करने को लेकर चर्चा में हैं। बहुत जल्द वह फिल्म 'द नर्मदा स्टोरी' में नजर आएंगी। उनसे खास बातचीत की जिसमें उन्होंने कई बातें बताईं. उन्होंने बताया कि वह कॉलेज के दिनों से ही थिएटर करती थीं। ऐसे में एक्टिंग उनका शौक है.
सिमाला प्रसाद का जन्म 8 अक्टूबर 1980 को हुआ था। वह भोपाल, मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं। सिमाला प्रसाद ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट जोसेफ कोएड स्कूल, भोपाल से की। इसके बाद उन्होंने भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया और समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। इस दौरान वह कॉलेज में गोल्ड मेडलिस्ट भी रहीं।
पढ़ाई के दौरान ही सिमाला प्रसाद ने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी। सबसे पहले उन्होंने मप्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की। उनकी पहली पोस्टिंग डीएसपी के तौर पर हुई थी. इसके बाद उन्होंने साल 2010 में यूपीएससी की परीक्षा दी. इस परीक्षा में भी उन्हें पहले प्रयास में ही सफलता मिल गई. साल 2011 में उनकी तैनाती आईपीएस के तौर पर हुई थी. वर्तमान में वह जबलपुर में पुलिस अधीक्षक, रेलवे के पद पर तैनात हैं।
सिमाला प्रसाद ने बताया कि उनकी मां मेहरुन्निसा परवेज एक जानी-मानी साहित्यकार थीं. 2005 में, उन्हें भारत सरकार द्वारा लेखन के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। पिता भागीरथ प्रसाद आईएएस अधिकारी थे. ऐसे में मुझे परिवार से बहुत कुछ सीखने को मिला।' एक ओर जहां मुझे कला, साहित्य और अभिनय के गुण अपनी मां से मिले, वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक सेवा में जाने की प्रेरणा मुझे अपने पिता से मिली. यही वजह है कि वह दोनों काम आसानी से कर पाती हैं.
सिमाला बताती हैं कि उन्हें कॉलेज के दिनों से ही थिएटर में रुचि थी। उन्होंने भारत भवन, भोपाल में कई नाटकों में भाग लिया। फिलहाल वह पुलिस बेस्ड ड्रामा फिल्म 'द नर्मदा स्टोरी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं.
इसमें उनके अलावा रघुबीर यादव, मुकेश तिवारी, अंजलि पाटिल आदि भी हैं। सिमाला का कहना है कि यह उनकी पहली फिल्म नहीं है। इससे पहले भी वह जैगम इमाम की फिल्म 'अलिफ' में काम कर चुकी हैं। जो 2017 में रिलीज हुई थी.
इसके अलावा उन्होंने साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'नक्काश' में भी काम किया है। सिमाला का कहना है कि उन्हें पहले से ही कला का शौक है, इसलिए वह खुद को इससे अलग नहीं कर पा रही हैं।