अगर आप अपना जिगर निकालकर भी दे दें तो भी ऐसी महिलाएं कभी खुश नहीं हों पातीं।
Nov 3, 2023, 11:13 IST

Aapni News, Lifestyle: ऐसी कई महिलाएं हैं जो अक्सर शिकायत करती हैं कि वे जिंदगी से खुश नहीं हैं। इनमें से कुछ की जिंदगी वाकई मुश्किलों से भरी है तो कुछ ने खुद ही अपनी खुशियों का गला घोंट दिया है। दरअसल, कुछ महिलाओं के स्वभाव में ऐसी चीजें होती हैं, जो न तो उन्हें खुद खुश रहने देती हैं और न ही उनके आसपास के लोगों को। यही कारण है कि अगर कोई इन्हें अपना लीवर निकालकर भी दे दे तो भी ये महिलाएं जीवन भर सुख का अनुभव नहीं कर पाती हैं। ये किस तरह की महिलाएं हैं? आइए आपको भी बताते हैं. पैसे का लालची जिन महिलाओं के पास पैसा होता है उन्हें केवल धन से प्यार होता है। चाहे कोई भी उनके लिए सच्चा प्यार या भावनाएं लेकर आए, उन्हें हर चीज पैसे के आधार पर ही मापनी होती है। ऐसी महिलाएं ऐसे दोस्त और पति चाहती हैं जो अमीर हों ताकि उनका रुतबा बढ़े और उनकी सभी इच्छाएं पूरी हों। और अगर इनमें से किसी के लिए मुश्किल वक्त शुरू हो जाए तो ये महिलाएं पाला बदलने में समय बर्बाद नहीं करती हैं। Also Read: भारत से विदेशों में पहुंची दुनिया की सबसे महंगी गाय, जानिए कितनी है इसकी कीमत गर्व से भरा हुआ अगर व्यक्तित्व में घमंड आ गया है तो अगर खुद भगवान भी आपके सामने आ जाएं तो उन्हें भी बुरा लगेगा। घमंड से भरी महिलाएं हर किसी को अपने से कमतर समझती हैं और यही बात उन्हें मानवीय भावनाओं से दूर ले जाती है। ऐसी महिलाएं जो दूसरों को कमतर समझती हैं उन्हें जीवन में कभी भी वास्तविक खुशी नहीं मिल पाती है। चौपहिया अफेयर करना ऐसी महिलाओं के स्वभाव में होता है। ऐसे में अगर वे शादी भी कर लें तो उनका दिल किसी और पर आ जाता है। जब ऐसा होता है तो ये महिलाएं चंद पलों की खुशी के लिए अपनी अच्छी शादीशुदा जिंदगी को भी दांव पर लगा देती हैं। Also Read: देश के टॉप 10 दानदाताओं की सूची में पहले स्थान पर कौन है? देखें सारी लिस्ट… दूसरों से ईर्ष्या करना अगर मन में ईर्ष्या की भावना हो तो हर चीज कड़वाहट से भरी नजर आती है। ईर्ष्यालु महिलाएं कभी किसी को खुश या सफलता की सीढ़ियां चढ़ते नहीं देख सकतीं। उनका पूरा जीवन दूसरों को नीचा दिखाने, उनके खिलाफ बातें करने या उन्हें नीचा दिखाने के लिए हथकंडे अपनाने में ही बीत जाता है। जब आपकी पूरी जिंदगी यही करते-करते गुजर जाएगी तो खुशी की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी।