New Car Launches: अगस्त महीने में तहलका मचाने आ रही हैं ये टॉप 3 कारें, कम कीमत में मिलेंगे कमाल के फीचर्स

New Car: अगर आप भी नई कर खरीदने की सोच रहे हैं। तो आपके लिए यह न्यूज़ बहुत काम की है. आपको बस थोड़ा सा इंतजार करने की आवश्यकता है. अगस्त महीने में तीन ऐसी गाड़ियां लॉन्च हो रही है। जो आपको धमाकेदार फीचर के साथ देखने को मिलेगी। यह कारें आपको बहुत कम कीमत पर मिल जाएगी।
आइए जानते इनकें बारे में
TaTa टाटा मोटर्स आगामी 7 अगस्त को भारतीय बाजार में अपनी पहली एसयूवी कूपे टाटा कर्व लॉन्च करने जा रही है। जो की कंपनी की सबसे स्टाइलिश पेशकश होने वाली है। टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को पहले ही लॉन्च किया जा चुका हैं और फिर आने वाले समय में इसके आईसी इंजन यानी पेट्रोल डीजल वेरिएंट को भी लॉन्च किया जा सकता है। पावरफुल लुक मॉडर्न फीचर्स टॉप क्लास सेफ्टी लैस टाटा कर्व मिडसाइज SUV एसयूवी सेगमेंट में बाकी कंपनियों के लिए कड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
महिंद्रा थार रोक्स "Mahindra Thar Roxx
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा आगामी 15 अगस्त को देश दुनिया में अपनी पांच डोर थार Thar लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम रॉक्स रखा गया है। तीन डोर मॉडल के मुकाबले बेहतर लुक काफी सारे लेटेस्ट फीचर और पावरफुल इंजन के साथ बहुत सी खूबियां से लेंस होकर आ रही है। महिंद्रा थार रॉक्स भारतीय एसयूवी बाजार में तहलका मचाने के लिए काफी है।
सिट्रोएन बसाल्ट Citroen Basalt
फ्रेंच कंपनी सिट्रोएन में आगामी 2 अगस्त को भारतीय बाजार में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है। जिसका नाम बसाल्ट है। Citroen Basalt सिट्रोन बसाल्ट SUV एसयूवी कूपे सेगमेंट की कार है जो देखने में काफी आकर्षक लुक में है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल डीजल भी देखने को मिल सकता है। इंटीरियर और फीचर के मामले में सिट्रोएन बसाल्ट अच्छी है।