Haryana Election: हरियाणा में कांग्रेस के 30 टिकटों पर नाम फाइनल, 60 पर अभी चर्चा जारी
Haryana: हरियाणा में कांग्रेस की टिकट बंटवारे को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग तीसरे दिन भी जारी रहेगी। कांग्रेस ने अब तक 90 में से 60 सीटों पर मंथन पूरा कर लिया है। इनमें से 30 सीटों पर टिकटों के लिए पैनल तैयार हो चुका है। ये वे सीटें हैं, जहां टिकटों को लेकर कोई विवाद नहीं है। इनमें सिंगल नाम होने की चर्चा है।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक 28 विधायकों की टिकट पर अलग से चर्चा हुई। जिसमें से 16 से 18 विधायकों को दोबारा टिकट पर सहमति बन गई है। बाकी 30 सीटों पर दावेदारों के पैनल तैयार किए गए हैं। बची 30 सीटों पर आज शुक्रवार को मंथन पूरा हो जाएगा। इसके बाद यह लिस्ट कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CWC) को भेजा जाएगा। जिसकी मीटिंग 2 सितंबर को है। उसके बाद सितंबर के पहले हफ्ते में कांग्रेस की टिकट सूची जारी कर दी जाएगी।
कांग्रेस में 90 सीटों पर 2,556 दावेदारों ने टिकट के लिए आवेदन किया था। इस पर फैसला ले रही स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन कर्नाटक से कांग्रेस के राज्यसभा मेंबर अजय माकन हैं। वहीं मणिकम टैगोर, जिग्नेश मेवानी और श्रीनिवास बीवी भी मेंबर हैं।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि शनिवार तक स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकों में चर्चा का दौर चलेगा। उसके बाद लिस्ट फाइनल कर कांग्रेस की CWC को भेज दी जाएगी।
कांग्रेस के टिकट बंटवारे के 5 फॉर्मूले...
1. सांसदों को टिकट नहीं
2. चुनाव हारे, दागी नेताओं को टिकट नहीं
3. पार्टी छोड़कर फिर शामिल हुए नाम खारिज होंगे
4. बिना चुनाव लड़े भी CM फेस हो सकता है
5. विधायकों के टिकट कटने जरूरी नहीं
कुमारी सैलजा ने कहा कि वह राज्य में राजनीति करना चाहती हैं। वह चुनाव लड़ना चाहती हैं। इसके लिए कांग्रेस हाईकमान से मंजूरी ले लेंगी। इससे पहले सैलजा ने सवाल उठाए थे कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने की सूरत में दलित सीएम क्यों नहीं बन सकता। कुमारी सैलजा प्रदेश में कांग्रेस के बड़े दलित चेहरों में से एक हैं। वे इस वक्त आरक्षित सिरसा सीट से लोकसभा सांसद हैं।