Lok Sabha Elections:कांग्रेस और AAP के बीच बनेगी बात? पंजाब में तस्वीर साफ, तो क्या दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी...
Feb 10, 2024, 19:47 IST
Lok Sabha Elections: आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस में खींचतान सीटों को लेकर जारी है। पंजाब और चंडीगढ़ में आप सभी सीटों पर उम्मीदवारों को उतारेगी। इससे INDI गठबंधन एक झटका माना जा रहा है। वहीं दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीत बातचीत जारी है। यहां आप की ओर से आई. एन. डी. आई. ए का धर्म निभाने की बात कह रही है। Parliament Session: Also Read: Main precautions while planting chillies: मिर्च की रोपाई करते समय रखें ये सावधानियां, पैदावार होगी बम्पर Lok Sabha Elections: आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस में खींचतान Lok Sabha Elections: आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस में खींचतान सीटों को लेकर जारी है। पंजाब और चंडीगढ़ में आप सभी सीटों पर उम्मीदवारों को उतारेगी। इससे INDI गठबंधन एक झटका माना जा रहा है। वहीं, दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीत बातचीत जारी है। हालांकि यहां आप की ओर से आई. एन. डी. आई. ए का धर्म निभाने की बात कह रही है।दिल्ली में सात लोकसभा की सीटें हैं, लेकिन अभी तक कांग्रेस और आप की ओर से सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है। दोनों पार्टियों का कहना है कि सीट शेयरिंग को लेकर सकारात्मक बातचीत चल रही है। Parliament Session: