Crime: ठग क्रिकेटर के बाद अब वॉलीबॉल खिलाड़ी चोरी के मामले में पकड़ा गया, 12 मोबाइल फोन जब्त
Jan 3, 2024, 13:52 IST

Crime: इसकी शिकायत खुद अकादमी के कोच ने की थी
Crime: जिला खेल अधिकारी संधू बाला ने बताया कि उनकी अकादमी में 25 खिलाड़ी हैं, जिनके लिए हॉस्टल की व्यवस्था भी की गई है. आरोपों और पुलिस कार्रवाई के बाद आरोपी खिलाड़ी को अकादमी से बाहर निकाल दिया गया है. अकादमी के मुताबिक खिलाड़ी की शिकायत अकादमी के ही एक कोच ने की थी.