Double Murder Case: हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला बोली, ‘पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं, दोनों की लाश उठवा लो’
Jan 3, 2024, 11:35 IST


Double Murder Case:5 करोड़ का जमीन विवाद

Double Murder Case: पिस्तौल कहां से आई?
Also Read: Trending: 18 वर्ष की लड़की ने 60 साल के शख्स को बनाया अपना बॉयफ्रेंड, शेयर की तस्वीरें Double Murder Case: इस दोहरे हत्याकांड पर परिवार वालों ने सवाल उठाए हैं. मृतक के पिता और आरोपी महिला के ससुर का कहना है कि जमीन का बंटवारा पहले ही दोनों भाइयों दिनेश और राधेश्याम के बीच हो चुका था, फिर विवाद की स्थिति क्यों पैदा हुई? आखिर घर में पिस्टल कहां से आई? इन सभी मामलों की बारीकी से जांच होनी चाहिए और आरोपी बहू को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.