Double Murder Case: हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला बोली, ‘पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं, दोनों की लाश उठवा लो’
Jan 3, 2024, 11:35 IST
Double Murder Case: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक महिला ने संपत्ति विवाद को लेकर अपने पति और जेठ की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर थाने जाकर अपराध में इस्तेमाल पिस्तौल के साथ आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी महिला ने यह कहते हुए सरेंडर कर दिया कि उसने अपने पति और जेठ को घर से निकाल दिया है, दोनों की लाशें उठवा लो. हाथ में पिस्तौल लिए महिला के मुंह से जैसे ही पुलिसवालों ने ये शब्द सुने तो वे अपनी कुर्सियों से खड़े हो गए. Also Read: IAS Smita Sabharwal: देश की खूबसूरत आईएएस अफसर, 23 साल की उम्र में बनीं आईएएस, सीएम ऑफिस में मिली नियुक्ति यह घटना उज्जैन जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर इंगोरिया गांव में हुई और मृतकों की पहचान आरोपी सविता के पति राधेश्याम (41) और उसके जेठ दिनेश (47) के रूप में हुई है। Double Murder Case इंगोरिया थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह यादव ने बताया, गोली लगने से राधेश्याम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिनेश की गोली लगने से बड़नगर अस्पताल में मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने पिस्टल समेत सरेंडर कर दिया. महिला ने पहले अपने पति और फिर अपने जेठ को गोली मारी. सविता (35) आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं। शुरुआती जांच में यह मामला संपत्ति विवाद का नतीजा बताया जा रहा है. Also Read: Treatment yellowing leaves wheat: गेहूं की पत्तियों में मुड़कर पीलापन आने की समस्या से अब पाएं छुटकारा, जानें कैसे