Double Murder Case: हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला बोली, ‘पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं, दोनों की लाश उठवा लो’

 
Double Murder Case: हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला बोली, ‘पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं, दोनों की लाश उठवा लो’
Double Murder Case: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक महिला ने संपत्ति विवाद को लेकर अपने पति और जेठ की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर थाने जाकर अपराध में इस्तेमाल पिस्तौल के साथ आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी महिला ने यह कहते हुए सरेंडर कर दिया कि उसने अपने पति और जेठ को घर से निकाल दिया है, दोनों की लाशें उठवा लो. हाथ में पिस्तौल लिए महिला के मुंह से जैसे ही पुलिसवालों ने ये शब्द सुने तो वे अपनी कुर्सियों से खड़े हो गए. Also Read: IAS Smita Sabharwal: देश की खूबसूरत आईएएस अफसर, 23 साल की उम्र में बनीं आईएएस, सीएम ऑफिस में मिली नियुक्ति यह घटना उज्जैन जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर इंगोरिया गांव में हुई और मृतकों की पहचान आरोपी सविता के पति राधेश्याम (41) और उसके जेठ दिनेश (47) के रूप में हुई है। Double Murder Case: हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला बोली, ‘पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं, दोनों की लाश उठवा लो’ Double Murder Case इंगोरिया थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह यादव ने बताया, गोली लगने से राधेश्याम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिनेश की गोली लगने से बड़नगर अस्पताल में मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने पिस्टल समेत सरेंडर कर दिया. महिला ने पहले अपने पति और फिर अपने जेठ को गोली मारी. सविता (35) आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं। शुरुआती जांच में यह मामला संपत्ति विवाद का नतीजा बताया जा रहा है. Also Read: Treatment yellowing leaves wheat: गेहूं की पत्तियों में मुड़कर पीलापन आने की समस्या से अब पाएं छुटकारा, जानें कैसे
Double Murder Case:5 करोड़ का जमीन विवाद
Double Murder Case: हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला बोली, ‘पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं, दोनों की लाश उठवा लो’ Double Murder Case Double Murder Case: इस मामले में आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसका जेठ दिनेश फोरलेन हाईवे पर उसकी 5 करोड़ रुपये की जमीन हड़पना चाहता था. इसके चलते पति राधेश्याम को नशा कराता था। जेठ के बहकावे में आकर पति आए दिन उससे मारपीट करता था। सोमवार की सुबह उसका पति उसके साथ गाली-गलौज कर रहा था, जिससे नाराज होकर उसने बिस्तर के नीचे से पिस्तौल निकाल ली. पहले जेठ को गोली मारी और फिर पति की हत्या कर दी. महिला का दावा है कि रोज-रोज की मारपीट और मारपीट से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि अपनी दो बेटियों और एक बेटे के भविष्य की खातिर उन्होंने यह अपराध किया.
Double Murder Case: पिस्तौल कहां से आई?
Also Read: Trending: 18 वर्ष की लड़की ने 60 साल के शख्स को बनाया अपना बॉयफ्रेंड, शेयर की तस्वीरें Double Murder Case: इस दोहरे हत्याकांड पर परिवार वालों ने सवाल उठाए हैं. मृतक के पिता और आरोपी महिला के ससुर का कहना है कि जमीन का बंटवारा पहले ही दोनों भाइयों दिनेश और राधेश्याम के बीच हो चुका था, फिर विवाद की स्थिति क्यों पैदा हुई? आखिर घर में पिस्टल कहां से आई? इन सभी मामलों की बारीकी से जांच होनी चाहिए और आरोपी बहू को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.   Double Murder Case: हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला बोली, ‘पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं, दोनों की लाश उठवा लो’ Double Murder Case
पुलिस का क्या कहना है
Double Murder Case: एडिशनल एसपी नितीश भार्गव ने बताया कि घरेलू विवाद और जमीन विवाद से नाराज होकर महिला ने यह हरकत की है. आरोपी महिला ने हथियार के साथ थाने में सरेंडर कर दिया. एफएसएल टीम जांच में जुटी है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है. Also Read: Haryana: हरियाणा में पटवारियों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने बढ़ाया ग्रेड पे

Around the web