Career Tips: इन कोर्स में भूलकर भी ना ले एडमिशन, करियर हो जाएगा बर्बाद!

पहले ज्यादातर छात्र 12वीं के बाद बीए ,बीएससी ,बीकॉम, बीबीए ,बीटेक ( BA, BSc, BCom, BBA, BTech ) जैसे कोर्स में एडमिशन लेते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों में पढ़ाई और ट्रेड में काफी बदलाव आया है इसके साथ ही पुराने और पुराने कोर्स की मांग कम होती जा रही है बीटेक करने वाले छात्र सिविल मैकेनिकल की बजाय एआई और मशीन लर्निंग जैसे कोर्स को ज्यादा प्राथमिकता देते नजर आ रहे हैं।
 
Career Tips: इन कोर्स में भूलकर भी ना ले एडमिशन, करियर हो जाएगा बर्बाद!

Career Tips: पहले ज्यादातर छात्र 12वीं के बाद बीए ,बीएससी ,बीकॉम, बीबीए ,बीटेक ( BA, BSc, BCom, BBA, BTech ) जैसे कोर्स में एडमिशन लेते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों में पढ़ाई और ट्रेड में काफी बदलाव आया है इसके साथ ही पुराने और पुराने कोर्स की मांग कम होती जा रही है बीटेक करने वाले छात्र सिविल मैकेनिकल की बजाय एआई और मशीन लर्निंग जैसे कोर्स को ज्यादा प्राथमिकता देते नजर आ रहे हैं।  (Trending Jobs)

 

अगर आप भी 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं और किसी डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए रिसर्च करने के बाद ही फैसला लेना बेहतर होगा। दरअसल कुछ पुराने कोर्स ऐसे हैं जिनकी वैल्यू अब बिल्कुल कम हो गई है और आने वाले कुछ सालों में खत्म हो जाएगी।  पहले इन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को लाइनों में खड़ा होना पड़ता था। आने वाले 5 सालों में इन डिग्री कोर्स की पढ़ाई करने के बाद भी आपको नौकरी नहीं मिल पाएगी। ( Least Trending Courses)

 

कमाल

भुलकर भी इन कोर्स में एडमिशन न लें।  ( Do not take admission in these courses even by mistake. )

करियर ( career ) में ग्रोथ पाने के लिए 12वीं के बाद सही कोर्स में एडमिशन ( Admission ) लेना जरूरी है। नीचे बताए गए लेटेस्ट जॉब ट्रेड कोर्स की मांग जैसे फैक्टर्स को ध्यान में रखने के बाद ही कोई फैसला लेना चाहिए। आने वाले 5 सालों में इन 10 कोर्स की मांग में कमी आएगी और इनमें नौकरियां नाममात्र की होंगी

हरियाणा-राजस्थान सहित देश-विदेश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 👇👇 ज्वाइन करें

बेसिक वेब डिजाइनिंग  (Basic Web Designing)

डेस्कटॉप एप्लीकेशन डेवलपमेंट (Desktop Application Development)

नेटवर्किंग और हार्डवेयर (Networking and Hardware)

 पास्कल जैसी पारंपरिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Traditional Programming Languages  Pascal)

टेलीफोन और टेली कम्युनिकेशन (Telephone and Tele Communication)

प्रिंट मीडिया (Print Media)

वीडियो एडिटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन (Video Editing and Post Production)

ऑडियो इंजीनियरिंग (Audio Engineering)

फैशन डिजाइनिंग और मॉडलिंग (Fashion Designing and Modeling)

ट्रैवलर टूरिज्म मैनेजमेंट (Traveller Tourism Management)

carrer

जानिए क्यों कम हो रही है इन कोर्स की मांग ( Know why the demand for these courses is decreasing )

इन कोर्स की मांग में कमी के पीछे कई कारण हैं लेकिन कुछ छोटे कारण भी हैं

तकनीकी उन्नति और ऑटोमेशन

ऑनलाइन और डिजिटल मीडिया की बढ़ती मांग

इंडस्ट्री में बदलाव और नई तकनीक के अपडेट

शिक्षा और प्रशिक्षण में बदलाव

अर्थशास्त्र और सामाजिक क्षेत्र में भी बदलाव

इन मुख्य कारणों से आज के समय में इन कोर्स की मांग कम हो रही है

Tags

Around the web