Haryana: कुरूक्षेत्र के राघव सहरावत बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, बधाई देने वालों का तांता
Dec 12, 2023, 15:04 IST
Haryana: रविवार को भारतीय सेना अकादमी, देहरादून में 343 युवाओं को लेफ्टिनेंट के रूप में सेना में शामिल किया गया। इनमें हरियाणा के कुरूक्षेत्र के राघव सहरावत भी शामिल हैं। राघव के पिता डॉ. रामनिवास आर्य कॉलेज, पानीपत में संस्कृत के एसोसिएट प्रोफेसर हैं जबकि मां डॉ. संतोष शाहाबाद मारकंडा गर्ल्स कॉलेज में ललित कला विभाग की अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। राघव ने 10वीं की परीक्षा मिलेनियम स्कूल से और 12वीं की परीक्षा गुरुकुल कुरूक्षेत्र से पास की थी। Also Read: Haryana news : हरियाणा में भाई ने की बहन हत्या , 4 पेज की पोस्ट में किए हैरान करने वाले खुलासे Raghav Sehrawat