Holiday: स्कूली बच्चों की मौजः सितंबर में इतने दिन बद रहेगे स्कूल

सितंबर महीने में कई त्योहार होने के कारण स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के स्कूलों में 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी, 15 सितंबर को रविवार, 16 सितंबर को मिलाद-उन-नबी और 28 सितंबर को शनिवार को छुट्टी रहेगी।
 
Holiday: स्कूली बच्चों की मौजः सितंबर में इतने दिन बद रहेगे स्कूल

GOVT. HOLIDAY: सितंबर में स्कूलों की छुट्टियां: जानें कब-कब बंद रहेंगे स्कूल

सितंबर महीने में कई त्योहार होने के कारण स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के स्कूलों में 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी, 15 सितंबर को रविवार, 16 सितंबर को मिलाद-उन-नबी और 28 सितंबर को शनिवार को छुट्टी रहेगी। इसके अलावा, अलग-अलग संस्थानों में 8 से 12 दिनों की छुट्टी रहेगी। एक सप्ताह में लगातार तीन दिन की छुट्टी भी रहने वाली है।

स्कूली बच्चों को भी छुट्टियों का इंतजार रहता है। अब बच्चे त्योहारों पर मस्ती नहीं करेंगे तो कौन करेगा। बचपन के दिनों की तो यही खासियत होती है कि बिना दुनियादारी की फिक्र किए बच्चे-बच्चे खुशी-खुशी हर त्योहार को एंजॉय करते हैं।

अगर माता-पिता कामकाजी हैं तो त्योहारों के सीजन में उनकी भी छुट्टियां रहती हैं, ऐसे में पूरे परिवार को एक साथ समय बीताने का मौका मिल जाता है। सिंतबर महीन में भी कई त्योहार हैं और इस महीने भी स्कूल बंद रहने वाले हैं, नीचे आर्टिकल में हम छुट्टियों के बारे में डिटेल जानकारी दे रहे हैं।

कब-कब रहेगी स्कूलों में छुट्टी

7 सितंबर- शनिवार- गणेश चतुर्थी
15 सितंबर- रविवार- ओणम
16 सितंबर- सोमवार- मिलाद-उन-नबी
28 सितंबर- शनिवार

बता दें कि अलग-अलग संस्थानों में आठ से लेकर 12 दिनों की छुट्टी रहेगी। एक सप्ताह में लगातार तीन दिन की छुट्टी भी रहने वाली है।

हरियाणा-राजस्थान सहित देश-विदेश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 👇👇 ज्वाइन करें

Tags

Around the web