भारतीय रेलवे की त्योहारी सौगात: मदार-रोहतक-मदार और रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें!
Railway: भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें मदार-रोहतक-मदार और रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी रूट पर चलेंगी।
मदार-रोहतक स्पेशल ट्रेन 1 सितंबर से 31 दिसंबर तक मदार से प्रतिदिन साढ़े 4 बजे रवाना होकर 12:50 बजे रोहतक पहुंचेगी, जबकि रोहतक-मदार स्पेशल ट्रेन 1 सितंबर से 31 दिसंबर तक रोहतक से प्रतिदिन 01:20 बजे रवाना होकर 10:35 बजे मदार पहुंचेगी।
रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 1 सितंबर, 7 सितंबर, 8 सितंबर, 13 सितंबर, 14 सितंबर, 15 सितंबर, 16 सितंबर, 18 सितंबर, 21 सितंबर, 22 सितंबर, 28 सितंबर और 29 सितंबर को (12 ट्रिप) रेवाड़ी से 11:40 बजे रवाना होकर 2:40 बजे रींगस पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन रींगस से 3 बजे रवाना होकर 6:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
इन ट्रेनों के चलने से त्योहारी सीजन में यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।