Up police paper leak: यूपी पेपर लीक मामले का आरोपी नीरज यादव गिरफ्तार, बलिया से है ताल्लुकात, मर्चेंट नेवी में करता था नौकरी

 
Up police paper leak: यूपी पेपर लीक मामले का आरोपी नीरज यादव गिरफ्तार, बलिया से है ताल्लुकात, मर्चेंट नेवी में करता था नौकरी
Up police paper leak: उत्तर प्रदेश में हुए यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आदेश जारी कर दिया है। इस बीच एसटीएफ एक्शन लेने की तैयारियों में जुट चुकी है।   Up police paper leak: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है। साथ ही उन्होंने पेपर लीक के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी आदेश जारी कर दिया है। इस बीच एक अहम जानकारी सामने आई है। दरअसल सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर के दौरान बलिया का रहने वाला नीरज यादव जो गिरफ्तार हुआ है, वह इससे पहले मर्चेंट नेवी में नौकरी करता था। हालांकि उसने नौकरी छोड़ दी थी। नीरज को उत्तर कुंजी मथुरा के रहने वाले एक शख्स ने भेजी थी। अब एसटीएफ इस मामले की जांच में जुट चुकी है। Also Read: Neha Malik New Photoshoot: नेहा मलिक ने रेड ड्रेस में दिखाया हॉट फिगर, तस्वीरें देख चढ़ा इंटरनेट का पारा Up police paper leak:यूपी पेपर लीक मामले में अहम खुलासे Up police paper leak:पुलिस सूत्रों के मुताबिक 17 और 18 फरवरी को परीक्षा के दौरान नकल करने वाले अभ्यर्थियों और उनके मददगारों की एसटीएफ ने एक लिस्ट बनाई है। गिरफ्तार आरोपियों के पास पेपर कैसे पहुंचा उसका ब्रीफ तैयार कर एसटीएफ नेटवर्क को खंगाल रही है। वहीं गाजियाबाद से गिरफ्तार महिला अभ्यर्थी रिया चौधरी को नकल कराने वाले गुरबचन के गैंग लीडर मोनू मलिक और कपिल की तलाश में एसटीएफ जुट गई है। बता दें कि मोनू मलिक और कपिल पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पेपर लीक करने वाले गैंग के सरगना हैं। Also Read: Tractor Mounted Spray: जानें ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर के बारे में और किसानों को कैसे होता है इससे लाभ Up police paper leak:कौन है नीरज यादव, क्या है उसका मथुरा कनेक्शन Up police paper leak:बता दें कि रिया चौधरी को ब्लूटूथ के जरिए नकल कराने की कोशिश की जा रही थी। रिया का गुरबचन के जरिए ही कपिल और मोनू से संपर्क हुआ था। गुरबचन को महिला अभ्यर्थी और उसके भाई के साथ पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं लखनऊ के कृष्णानगर से 18 फरवरी को नकल करते हुए पकड़े गए अभ्यर्थी सत्य अमन को व्हाट्सऐप पर पेर भेजने वाले नीरज यादव के नेयवर्क को भी खंगाला जा रहा है। लखनऊ पुलिस अभ्यर्थी सत्य अमन और उसके साथी नीरज याजव को 19 फरवरी को ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि पूछताछ में नीरज ने बताया कि मथुरा के उपाध्याय के जरिए उसे यह पेपर मिला। लेकिन यह उपाध्याय कौन है और कहां रहता है, नीरज को इसकी जानकारी नहीं है।

Around the web