Delhi Metro: चलती ट्रेन के सामने कूद गया शख्स, दिल्ली मेट्रो के INA स्टेशन पर सुसाइड का वीडियो आया सामने
Jan 29, 2024, 13:44 IST

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, अब एक बार फिर एक शख्स ने मेट्रो स्टेशन के अंदर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। दिल्ली के आईएनए मेट्रो स्टेशन पर शख्स ने ट्रेन के आगे कूदकर मौत को गले लगा लिया है. युवक की आत्महत्या का वीडियो भी सामने आया है.
Delhi Metro: मृतक की उम्र 30 साल
पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र 30 साल थी. घटना शनिवार शाम करीब सात बजे की है. मृतक की पहचान अजितेश सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतक के मोबाइल पर एक कॉल आई थी। तब से उसकी पहचान हो गई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। Also Read: 43 Indigenous Breeds of Cow: जानें भारत में पाई जाने वाली गायों की सभी नस्लों के बारे मेंDelhi Metro: आत्महत्या करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया
दिल्ली मेट्रो में एक युवक के आत्महत्या करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में युवक समयपुर बादली जाने वाली मेट्रो ट्रेन के आगे कूदता नजर आ रहा है. प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर हुई भयावह घटना के वीडियो में काले कपड़े पहने एक व्यक्ति को प्लेटफॉर्म पर कुछ दूरी तक दौड़ते हुए दिखाया गया है। उस दौरान प्लेटफॉर्म पर कुछ और यात्री भी थे.Visual warning ⚠️#Delhi : One man jumped on tracks in front of approaching metro train and gave his life at INA metro station @7:38 AM. Deceased has been identified as 30 yr old Ajitez pic.twitter.com/MZdEKcQMI0
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) January 28, 2024