Haryana: अप्रैल में हिसार एयरपोर्ट से शुरू होगी कई शहरों के लिए हवाई यात्रा- Dupty CM
Jan 9, 2024, 14:06 IST

Also Read: Crop Compensation: हरियाणा में जारी हुआ फसल बीमा क्लेम, क्या आपके खाते में पहुँच चुकी है राशि
Haryana: डिप्टी सीएम
जिनके पास नागरिक उड्डयन विभाग का भी प्रभार है, ने सोमवार को यहां नागरिक उड्डयन और एलायंस एयर कंपनी के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करने के बाद यह जानकारी दी। Haryana: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में यह एयर कनेक्टिविटी स्टेट वीजीएफ (वायबल गैप फंडिंग) के कॉन्सेप्ट पर होगी ताकि यात्रियों को अतिरिक्त किराया न देना पड़े. Also Read: Lifestyle: पैसों से नहीं खरीदी जा सकती है खुशियां, स्टडी में आया हैरान करने वाला सच… उन्होंने बताया कि फिलहाल हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और कुल्लू रूट पर 70 सीटर हवाई जहाज चलाने का विचार है.