Very shameful: कर्ज चुकाने के लिए बाप ने बेटी को बेचा, दरिंदे हर रोज करते थे बलात्कार
Jan 13, 2024, 08:02 IST

Very shameful: 15 लोगों ने किया रेप
Very shameful: 18 साल की लड़की के साथ 15 लोगों ने रेप किया है. इस लिस्ट में उनके पिता का नाम भी शामिल है. अधिकतर लोग नामांकित हैं. इसकी शिकायत थाने में दी गयी है. इसकी जांच आरपीएस स्तर के अधिकारी कर रहे हैं. ये पूरी घटना जयपुर के पास स्थित कोटपूतली इलाके की है.Very shameful: लड़की खुद ही थाने पहुंच गई
Very shameful: कोटपूतली थाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर शाम एक 18 साल की लड़की थाने आई और बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि ये सारी घटनाएं कुछ दिन पहले तक उनके साथ घटी थीं. लेकिन वह बालिग नहीं थी इसलिए थाने नहीं आ सकी और सबकुछ सहती रही. Also Read: Actions of policemen: मर्डर को बीमारी से मौत बताकर मामला कर दिया रफादफा, अब हुए सस्पेंडVery shameful: अपनी बेटी से कहा कि जैसा मैं कहूं वैसा करो
Very shameful: पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने उसे धमकी दी कि उस पर बहुत कर्ज है और अगर वह उनके कहे अनुसार काम करेगी तो मेरा कर्ज उतर जाएगा. बेटी मान गई थी और उसी रात एक बूढ़े आदमी को घर पर बुलाया गया। बेटी को जबरन शराब पिलाई और फिर बुजुर्ग ने उसके साथ दुष्कर्म किया।