Today Weather Update: उत्तर भारत में आज से मानसून लेकर आ रहा है भारी बारिश, अगलें 4 दिन पंजाब हरियाणा यूपी में होगी जबरदस्त बारिश!
Today Weather Update: आखिरकार बहुत दिनों के बाद मानसून उत्तर भारत में रफ्तार पकड़नें जा रहा है. क्योंकि बंगाल की खाड़ी से आया ट्रॉपिकल सिस्टम ऑफ़ गुजरात और अरब सागर तक पहुंच चुका है. जो जल्द ही निष्क्रिय हो जाएगा। उसके बाद उत्तर भारत में बारिश अपना रंग दिखाएगी ।
अभी कई दिनों से मानसूनी दक्षिण राजस्थान और मध्य प्रदेश पर बनी हुई थी। मानसून एक्सिस के दक्षिणवर्ती होने से पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भारी मानसून की बारिश गायब हो गई थी।
लेकिन अब हालात बदल रहे हैं. मानसून की अक्षिय रेखा उत्तर भारत की तरफ बढ़ने वाली है. जिसके चलते जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड नेपाल सहित पंजाब हरियाणा HARYANA दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। बारिश की शुरुआत आज से लगातार 4 अगस्त तक बनी रहेगी।
JK जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश HP उत्तराखंड में कई जगह हल्की सी मध्यम बारिश होगी। कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। आज पंजाब PUNJAB के उत्तर पूर्वी जिले चंडीगढ़ उत्तर पूर्वी हरियाणा दिल्ली यूपी UP और पूर्वी मध्य प्रदेश में कई जगह पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
कुछ जगहों पर जबरदस्त बारिश भी हो सकती है। वहीं पश्चिमी पंजाब पश्चिम हरियाणा उत्तर राजस्थान पूर्वी राजस्थान बुलंदेखड बिखरी हुई हल्की सी मध्यम बारिश होगी। गतिविधियां गरज चमक के साथ दर्ज की जा सकती है। कहीं-कहीं तेज बोछारें भी गिर सकती है।
दक्षिण राजस्थान पश्चिम मध्य प्रदेश पूर्वी और दक्षिण गुजरात में कल से बारिश घट जाएगी। इन इलाकों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। कहीं कहीं पर तेज भारी होनें के आसार है।
31 जुलाई से 3 अगस्त के बीच मानसून पंजाब हरियाणा दिल्ली यूपी के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश से सरोवर करेगा। हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भारी से अती बारिश भी होगी। जिसके कारण चेनाब रवि ब्याज सतलुज नदी में बहुत पानी की आवक होगी। नदियों में ज्यादा पानी आने से नदी के मैदान के इलाकों में कुछ जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति भी आ सकती है।