Weather Update: आज इन 5 राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया 'रेड अलर्ट'

 
Weather Update: आज इन 5 राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया 'रेड अलर्ट'
Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से जनता बेहाल है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भयंकर बरसात की वजह से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित है। ऐसे में अगले 5 दिन तक मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है और बताया गया है कि यहां पर आगामी 5 दिनों तक गरज और बिजली के साथ हल्की व मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से जनता बेहाल है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भयंकर बरसात की वजह से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित है। ऐसे में अगले 5 दिन तक मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है और बताया गया है कि यहां पर आगामी 5 दिनों तक गरज और बिजली के साथ हल्की व मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

आईएमडी के मुताबिक इस सप्ताह हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और यूपी में भारी बरसात होने की संभावना है। वहीं उत्तर भारत के ही जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में हल्की बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज 2 अगस्त व कल 3 अगस्त को देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बरसात को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया है। 

मौसम विभाग का पूर्वानुमान व चेतावनी 
मौसम विभाग ने आज 2 अगस्त से आगामी 7 अगस्त तक देश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बरसात से लेकर भयंकर बरसात होने की संभावना जताई है। हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, यूपी, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, गोवा, मध्य प्रदेश और गुजरात में हल्की बरसात से लेकर भयंकर बारिश हो सकती है।

वहीं 5 दिनों तक तटीय लक्ष्यद्वीप, केरल, कर्नाटक में व्यापक रूप से हल्की व मध्यम बरसात और पांडिचेरी, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में छिटपुट बरसात होने की संभावना व्यक्त की है।

यहां-यहां होगी बारिश 
मौसम विभाग ने बताया कि 3 अगस्त को मराठवाड़ा व 4 अगस्त को सौराष्ट्र एवं कच्छ में भारी वर्षा होने की संभावना है। 2 अगस्त से 5 अगस्त तक जम्मू कश्मीर और राजस्थान में भारी बरसात हो सकती है। वहीं 2 से 7 अगस्त के बीच हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड, 2 से 3 अगस्त व 6 और 7 अगस्त को उत्तर प्रदेश, 2 अगस्त को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बरसात हो सकती है।

हरियाणा-राजस्थान सहित देश-विदेश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 👇👇 ज्वाइन करें

मौसम विभाग के अनुसार 2 अगस्त से 4 अगस्त के बीच तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में कई स्थानों पर भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है। आज 2 अगस्त व कल 3 अगस्त को केरल व माही वहीं आज उत्तर आंतरिक कर्नाटक में भारी बरसात होने की संभावना है।

इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी 
मौसम विभाग ने मध्य महाराष्ट्र, गुजरात व गोवा के कई स्थानों पर आज 2 अगस्त से 5 अगस्त तक भयंकर बरसात होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा आज से 4 अगस्त तक मध्य प्रदेश, आज व कल विदर्भ, छत्तीसगढ़ और कल 3 अगस्त को सौराष्ट्र व कच्छ के कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

आईएमडी ने आज व कल उत्तराखंड और परसों तक पूर्वी राजस्थान में भयंकर बरसात होने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा आज 2 अगस्त को कर्नाटक के कई स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है। असम में मेघालय में भी आज भयंकर बरसात के चांस हैं। 5 अगस्त को उपहिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Tags

Around the web