Haryana Strike of vegetable market brokers: हरियाणा की सभी सब्जी मंडिया बंद,विरोध-प्रदर्शन में 150 आढ़ती शामिल; अपनी मांगों के लिए हड़ताल पर गए आढ़ती
Feb 10, 2024, 15:04 IST
Haryana Strike of vegetable market brokers: आज हरियाणा की सब्जी मंडियों के सभी आढ़ती हड़ताल पर चले गए हैं। अपनी मांगों को लेकर आढ़ती हड़ताल कर रहे हैं। वह सभी सरकार द्वारा फलों व सब्जियों को लेकर लगाए जाने वाली मार्केट फीस के नए नियम विरोध में हड़ताल की जा रही है। हड़ताल से सब्जी विक्रेताओं व लोगों को परेशानी हुई। Also Read: Main spray in mustard: सरसों में फालियाँ आने पर रोगों से बचाव और चमकदार दानों के लिए जरूरी स्प्रे, जानें यहाँ Haryana Strike of vegetable market brokers: आज हरियाणा की सब्जी मंडियों के सभी आढ़ती हड़ताल पर चले गए हैं। मांगों को लेकर सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन की हड़ताल शनिवार को शुरू हो गई। Haryana Strike of vegetable market brokers:
Also Read: Loan: लोन लेने वालों के लिए नया अपडेट, समय से पहले लोन चुकाना सही है या गलत, जानिए पूरी जानकारी
पानीपत मंडी से सब्जियां उत्तर प्रदेश व दिल्ली जाती है। जो शनिवार को नहीं जाएगी। दिल्ली से केवल फल व हरी मिर्च आती है, जो नहीं आएगी।वहीं सब्जी विक्रेताओं ने हड़ताल को देखते हुए स्टाक जमा करना शुरू कर दिया है। इससे आगे सब्जियों के दाम बढ़ सकते हैं।