Lifestyle: किन्नरों को भूलकर भी न दें ये 5 चीजें, घर में आती है गरीबी....
Dec 1, 2023, 13:40 IST
Lifestyle: ऐसा माना जाता है कि किन्नरों को दान देने या उनसे दान लेने से घर में सुख-शांति आती है। साथ ही किन्नरों के साथ दुर्व्यवहार या गलत वस्तुओं का दान करने से दरिद्रता और कष्ट आते हैं। आइए जानते हैं किन्नरों को क्या नहीं देना चाहिए। Lifestyle: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किन्नरों को दान देने या उनसे दान लेने से घर में सुख-शांति आती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन्नरों को कौन सी चीजें दान नहीं करनी चाहिए।